हरदोई में दुल्हन करती रही इंतजार, दूल्हा प्रेमिका लेकर फरार : फिल्मी अंदाज में घटी घटना की जांच कर रही पुलिस

 फिल्मी अंदाज में घटी घटना की जांच कर रही पुलिस
UPT | दुल्हन करती रही इंतजार दूल्हा प्रेमिका के साथ फरार

Dec 03, 2024 10:10

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां दूल्हा शादी के दिन ही अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ फरार हो गया। वहीं, दुल्हन पूरी रात बारात का इंतजार करती रही। बारात के इंतजार में रात गुजारने के बाद परिवार के लोग थाने पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई।

Dec 03, 2024 10:10

Short Highlights
  • दुल्हन के परिजनों ने थाने पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार 
  • कुतुबनगर निवासी आरोपी दूल्हा सरोज के खिलाफ मामला दर्ज 
  • कासिमपुर थाना क्षेत्र में घटी अजब गजब घटना की जांच कर रही पुलिस 
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां दूल्हा शादी के दिन ही अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ फरार हो गया। वहीं, दुल्हन पूरी रात बारात का इंतजार करती रही। बारात के इंतजार में रात गुजारने के बाद परिवार के लोग थाने पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। आरोपी दूल्हे के खिलाफ नाबालिग लड़की को अगवा करने और बारात न ले जाने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस रील जैसी लेकिन रियल घटना की जांच कर रही है।

दूल्हा फरार, दुल्हन करती रही इंतजार 
हरदोई जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र के कुतुबनगर से फिल्मी कहानियां में सुना जाने वाला एक वास्तविक मामला सामने आया है । यहां सरोज नाम का युवक बारात आने के दिन ही अपनी ही शादी में आने की बजाय अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया। उधर, दुल्हन और उसके परिजन दूल्हे और बारात का इंतजार करते रहे। सुबह होने पर पीड़ित दुल्हन के परिजनों ने थाने में बारात न लाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं, दूल्हे के खिलाफ नाबालिग लड़की को भगा ले जाने की रिपोर्ट भी उसी थाने में दर्ज कराई गई। इस पूरे मामले में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामले की जांच कर रही पुलिस 
हरदोई के कासिमपुर थानाध्यक्ष विनोद ने बताया कि कुतुब नगर निवासी सरोज के खिलाफ दो लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें एक लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि  बीती 30 तारीख को वह उसके घर बारात लेकर आने वाला था। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं लेकिन पूरी रात इंतजार करने के बाद भी बारात नहीं आई, जिससे समाज में उनकी जग हंसाई हो रही है, जबकि दूसरे आरोप में एक नाबालिग लड़की के पिता ने सरोज पर अपनी बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। इन दोनों मामलों में आरोपी सरोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Also Read

बंटेंगे तो कटेंगे समेत सीएम योगी के इन बयानों की दुनिया भर में चर्चा, उपचुनाव में बने गेम चेंजर

26 Dec 2024 02:58 PM

लखनऊ Year Ender 2024 : बंटेंगे तो कटेंगे समेत सीएम योगी के इन बयानों की दुनिया भर में चर्चा, उपचुनाव में बने गेम चेंजर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान सियासी गलियारों में गूंजते ही हलचल मच जाती है। साल 2024 में सीएम योगी ने कई जबर्दस्त बयान दिए। इन बयानों से एक तरफ विपक्ष को आईना दिखाया तो दूसरी तरफ आमजन के दिल में उनकी छवि और मजबूत हुई। और पढ़ें