पिहानी कोतवाली क्षेत्र के जहानी खेड़ा चौकी इलाके में पसगवां पुल के पास हाईवे पर ट्रक और डीसीएम की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद, डीसीएम में लदे अंडों की कई कैरेट सड़क पर गिर गई। यह दृश्य देखकर आस-पास के राहगीर और स्थानीय लोग अंडे लूटने में लग गए।
हरदोई में हाईवे पर ट्रक और DCM की भिड़ंत : चालक और क्लीनर हुए घायल, ट्रक में भरे अंडों को लूटने की मची होड़
Dec 03, 2024 15:34
Dec 03, 2024 15:34
- दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए।
- मामला पिहानी कोतवाली क्षेत्र के पसगवां पुल स्थित हाईवे का है।
डीसीएम बुरी तरह क्षतिग्रस्त
हरदोई में मंगलवार को पिहानी कोतवाली की जहानी खेड़ा चौकी क्षेत्र में पसगवां पुल के पास हाईवे पर ट्रक और डीसीएम की भीषण भिड़ंत हो गई। ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में डीसीएम ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई टक्कर इतनी भीषण थी की डीसीएम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।
ट्रक में लदे अंडे लूटने की होड़ मचीहरदोई : हाइवे पर अंडों से भरे ट्रक और DCM की भिड़ंत। ट्रक में भरे अंडों को लूटने की मची होड़ का वीडियो वायरल। पिहानी कोतवाली क्षेत्र के पसगवां पुल स्थित हाईवे का मामला। @hardoipolice #Hardoi
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) December 3, 2024
Reporter - @adarsht007 pic.twitter.com/4nxhSICSsD
दुर्घटना में डीसीएम के चालक और क्लीनर बुरी तरह जख्मी हुए जिनको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना के दौरान डीसीएम पर लदे अंडे की कैरेट सड़क पर गिरी, इसके बाद आसपास के लोग इन अंडों को लूटने में लग गए। सूचना आसपास इलाके में पहुंची इसके बाद काफी तादाद में लोग अंडे लूट कर ले गए। हाईवे पर हो इस हादसे से काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। इस दौरान ट्रक में फंसे घायलों को निकालने के बजाय लोग अण्डे लूटने में लगे रहे।
Also Read
26 Dec 2024 02:58 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान सियासी गलियारों में गूंजते ही हलचल मच जाती है। साल 2024 में सीएम योगी ने कई जबर्दस्त बयान दिए। इन बयानों से एक तरफ विपक्ष को आईना दिखाया तो दूसरी तरफ आमजन के दिल में उनकी छवि और मजबूत हुई। और पढ़ें