हरदोई में बड़ी घटना : झोपड़ियों पर चढ़ी बेकाबू बस, चार की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा...

झोपड़ियों पर चढ़ी बेकाबू बस, चार की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा...
UPT | हादसा स्थल पर राहत और बचाव का काम करते पुलिस और प्रशासन के लोग।

Jul 09, 2024 14:45

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां पर एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर कई झोपड़ियों को रौदते हुए पलट गई। इस दुर्घटना में झोपड़ी के अंदर रह रहे चार लोगों की मौत...

Jul 09, 2024 14:45

Short Highlights
  • दुर्घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक।
  • घायलों को हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
  • जेसीबी की मदद से राहत बचाव कार्य जारी, घटना स्थल पर प्रशासन मुस्तैद। 
Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां पर एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर कई झोपड़ियों को रौदते हुए पलट गई। इस दुर्घटना में झोपड़ी के अंदर रह रहे चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पारिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

ऐसे हुआ हादसा
हरदोई जिले में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। माधौगंज थाना क्षेत्र के शिखवापुर गांव के पास सवारी से भरी हुई अनियंत्रित बस सड़क के किनारे बने झोपड़ीनुमा घरों में घुस गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद में मौके पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी समेत पुलिस तथा प्रशासन के दूसरे अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। पलटी बस को जेसीबी की मदद से सीधा करने और रेस्क्यू का काम किया जा रहा है। 

जिलाधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि बस के अनियंत्रित होने के कारण हादसा हुआ है, जिसमें कुल चार लोगों की मौत हुई है और छह लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन मौके पर है। वह स्वयं इस पूरे हादसे की निगरानी कर रहे हैं। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Also Read

लेखपाल अभ्यर्थियों का राजस्व परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन, 1921 रिक्त पदों पर भर्ती की मांग

26 Dec 2024 04:09 PM

लखनऊ Lucknow News : लेखपाल अभ्यर्थियों का राजस्व परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन, 1921 रिक्त पदों पर भर्ती की मांग

लेखपाल भर्ती के अभ्यर्थियों ने गुरुवार को लखनऊ में प्रदर्शन करते हुए नियुक्ति पत्र की मांग की। पहले अभ्यर्थियों ने पिकप भवन स्थित यूपीएसएससी आयोग के कार्यालय का घेराव किया और फिर राजस्व परिषद के कार्यालय पहुंचे। और पढ़ें