हाथरस सत्संग भगदड़ कांड : मायावती ने सिलसिलेवार किए कई ट्वीट, सरकार पर लगाया संरक्षण देने का आरोप

मायावती ने सिलसिलेवार किए कई ट्वीट, सरकार पर लगाया संरक्षण देने का आरोप
UPT | मायावती

Oct 03, 2024 11:25

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट्स के जरिए राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राज्य सरकार पर नारायण हरि साकार उर्फ भोले बाबा को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि...

Oct 03, 2024 11:25

Lucknow News : यूपी के हाथरस में 2 जुलाई को हुए सत्संग भगदड़ काण्ड में 121 लोगों की जान चली गई थी। ये हादसा नारायण हरि साकार के नाम से फेमस सूरज पाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से हुआ था। इस पर मायावती ने सिलसिलेवार तरीके से कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोला और कहा कि ऐसे लोगों को सरकार संरक्षण दे रही है।

मायावती ने राज्य सरकार पर बोला हमला
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट्स के जरिए राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राज्य सरकार पर नारायण हरि साकार उर्फ भोले बाबा को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार इस तरह के लोगों को बचाने में लगी हुई है। मायावती ने कहा कि हाथरस में हुए सत्संग भगदड़ कांड में 121 निर्दोष लोगों की जान चली गई। जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे, लेकिन चार्जशीट में मुख्य आरोपी सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा का नाम शामिल नहीं किया गया है। यह स्पष्ट रूप से जनविरोधी राजनीति को दर्शाता है।
सरकार पर गंभीर आरोप
मायावती ने सीधे तौर पर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं तब तक नहीं रुक सकतीं, जब तक सरकार ऐसे लोगों को संरक्षण देना बंद नहीं करती। उनका कहना था कि अगर सरकार ने पहले से ही इस तरह के कार्यक्रमों पर नियंत्रण किया होता और सुरक्षा व्यवस्था की सही देखरेख की होती, तो यह हादसा टल सकता था।
चार्जशीट पर मायावती की आपत्ति
मायावती ने इस चार्जशीट पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हाथरस की इस त्रासदी में 11 सेवादारों को आरोपी बनाया गया है, लेकिन जिस व्यक्ति के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हुआ था। उस बाबा सूरजपाल का नाम क्यों नहीं शामिल किया गया? सरकार की चुप्पी क्या उचित है? इससे सरकार की मंशा पर सवाल उठता है।

ये भी पढ़ें : केजरीवाल का नया पता फाइनल : कल सीएम आवास छोड़ेंगे, गाजियाबाद में कौशाम्बी वाले घर नहीं लौटेंगे, अब ये होगा ठिकाना...

सत्संग भगदड़ घटना 
हाथरस के सिकंदराराऊ इलाके में यह सत्संग कार्यक्रम हो रहा था, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे। नारायण हरि साकार के नाम से प्रसिद्ध सूरज पाल उर्फ भोले बाबा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भीड़ अधिक हो जाने के कारण स्थिति बेकाबू हो गई। सुरक्षा प्रबंधों की कमी और भीड़ नियंत्रण में प्रशासन की असफलता के चलते भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें : यूपी में शुरू हुआ 'जीरो पॉवर्टी स्टेट' अभियान : गरीबी उन्मूलन के लिए सरकार का मिशन, जानें अहम बातें

राज्य प्रशासन ने मामले की जांच का आदेश दिया। जांच के तहत 2,300 पन्नों की एक विस्तृत चार्जशीट तैयार की गई, जिसमें 11 सेवादारों को आरोपी बनाया गया। लेकिन जिस व्यक्ति पर मुख्य रूप से इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी थी, यानी बाबा सूरजपाल, उन्हें इस चार्जशीट में शामिल नहीं किया गया।

Also Read

पूर्व IAS अफसर अवनीश अवस्थी ने अमिताभ ठाकुर-नूतन ठाकुर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया दायर

3 Oct 2024 02:42 PM

UP News : पूर्व IAS अफसर अवनीश अवस्थी ने अमिताभ ठाकुर-नूतन ठाकुर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया दायर

अवनीश अवस्थी का आरोप है कि पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने सोशल मीडिया पर उन्हें बिना किसी प्रमाण के एक विवादित प्रकरण से जोड़ते हुए बदनाम करने का प्रयास किया। और पढ़ें