लखनऊ में आफत की बारिश : विधानभवन में पानी भरने पर सीएम योगी को दूसरे गेट से निकाला बाहर, वीवीआईपी इलाकों में जलभराव

विधानभवन में पानी भरने पर सीएम योगी को दूसरे गेट से निकाला बाहर, वीवीआईपी इलाकों में जलभराव
UPT | लखनऊ में हुई आफत की बारिश

Jul 31, 2024 15:51

राजधानी में हुई भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। मुख्यमंत्री आवास के सामने, कालिदास मार्ग के बगल में स्थित पार्क रोड पर, सिविल अस्पताल के बाहर और अन्य क्षेत्रों में पानी लबालब भर गया । मूसलाधार बारिश के कारण नगर निगम कार्यालय जलमग्न हो गया।

Jul 31, 2024 15:51

Lucknow News : लखनऊ में भयंकर उमस से जूझ रहे लोगों की बारिश की हसरत तो बुधवार को पूरी हुई। लेकिन, इस बारिश ने पूरे शहर को पानी पानी कर दिया। आसमान में काले बादलों के डेरा डालने के बाद जमकर बारिश हुई। इसके बाद हालत ये रहे कि शहर का कोई हिस्सा जलभराव से नहीं बचा। विधानभवन से लेकर नगर निगम मुख्यालय में बारिश का पानी प्रवेश करने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई। दारुलसफा में कई दफ्तरों में जलभराव हो गया। गोमतीनगर में ताज होटल के पास एक बार फिर जलभराव के कारण लोगों की गाड़ियां बंद हो गईं। सिविल अस्पताल से लेकर हजरतगंज में हर तरफ पानी ही पानी होने से लोग परेशान रहे।

विधानभवन और मुख्यमंत्री आवास के सामने जलभराव 
राजधानी में हुई भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। मुख्यमंत्री आवास के सामने, कालिदास मार्ग के बगल में स्थित पार्क रोड पर, सिविल अस्पताल के बाहर और अन्य क्षेत्रों में पानी लबालब भर गया । मूसलाधार बारिश के कारण नगर निगम कार्यालय जलमग्न हो गया। कार्यालय में पानी भर जाने के कारण कर्मचारी और अधिकारी घंटों तक दफ्तर में फंसे रहे। विधानभवन गेट नंबर सात में भारी मात्रा में पानी भर गया, पानी भरने की वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ को गेट नंबर 1 से निकाला गया। यूपी विधानसभा के बेसमेंट वाले हिस्से में भर गया पानी। अधिकारियों ने विधानभवन से पानी निकालने के लिए तुरंत कवायद शुरू कर दी। जलभराव के कारण विधानभवन का कामकाज भी प्रभावित हुआ है और कर्मचारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। 

सरकारी दफ्तरों में घुसा पानी 
बारिश का पानी सहकारिता भवन में भी घुस गया। हजरतगंज स्थित सहकारिता भवन की दीवारों से बरसात का पानी अन्दर दफ्तर तक आ गया,सहकारिता भवन की दीवारों की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है, और उसकी दीवारों का प्लास्टर लगातार टूट रहा है। सहकारिता भवन बापू भवन के सामने स्थित है, इसकी जर्जर हालत पर अधिकारियों की अभी तक नज़र नहीं पड़ी है। सहकारिता भवन की जर्जर हालत के कारण किसी भी समय बड़ी घटना हो सकती है। भवन की दीवारें और छत खतरनाक रूप से कमजोर हो चुके हैं, जिससे वहां काम करने वाले कर्मचारियों और आने-जाने वाले लोगों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। 

Also Read

पीसीएस अफसर को किया निलंबित, मेरठ में तैनाती के दौरान यौन शोषण का आरोप

30 Oct 2024 06:52 PM

लखनऊ यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई : पीसीएस अफसर को किया निलंबित, मेरठ में तैनाती के दौरान यौन शोषण का आरोप

महिला की शिकायत के बाद संजय कुमार का तबादला मेरठ से हरदोई कर दिया गया। वहीं पीड़ित महिला  न्याय की मांग को लेकर अधिकारियों से मिलती रही। शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने इस मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसके बाद अब संजय कुमार का निलंबन किया गया है।  और पढ़ें