Lucknow Breaking : उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद यूपी में हाई अलर्ट

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद यूपी में हाई अलर्ट
UPT | हल्द्वानी हिंसा

Feb 09, 2024 13:55

उत्तराखंड के हल्द्वानी में नगर निगम द्वारा अवैध घोषित मस्जिद को ढहा दिया गया, साथ ही नमाज पढ़ने की जगह को भी बुलडोजर से गिरा दिया। इस घटना के बाद वहां दंगे शुरू...

Feb 09, 2024 13:55

Lucknow News : उत्तराखंड के हल्द्वानी में नगर निगम द्वारा अवैध घोषित मस्जिद को ढहा दिया गया, साथ ही नमाज पढ़ने की जगह को भी बुलडोजर से गिरा दिया। इस घटना के बाद वहां दंगे शुरू हो गए हैं। पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई के बाद मिली जानकारी के अनुसार अब तक वहां 6 मौतें हुई हैं और 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हैं। बहरहाल दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी दिए गए हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड जाने वाले सभी गाड़ियों की गहन चेकिंग की जा रही है उत्तराखंड के हालातों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट घोषित है।

यूपी से उत्तराखंड जाने वाले लोगों की गहन चेकिंग
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड परिवहन निगम में भी लगातार चेकिंग की जा रही है, वहीं आम गाड़ियों की भी आवाजाही पर सख्ती बरती जा रही है। हल्द्वानी में हुई घटना के बाद उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है, जिसके चलते पुलिस बॉर्डर एरिया पर एक्शन मोड में नजर आ रही है। हल्द्वानी में कर्फ्यू के बाद उत्तर प्रदेश के बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद में यूपी से उत्तराखंड जाने वाले लोगों की गहन चेकिंग की जा रही है।

Also Read

कैंसर से बचे बच्चों के लिए स्पेशल 'पासपोर्ट2लाइफ' क्लीनिक शुरू, देखभाल में होगी मददगार

5 Oct 2024 04:27 PM

लखनऊ KGMU : कैंसर से बचे बच्चों के लिए स्पेशल 'पासपोर्ट2लाइफ' क्लीनिक शुरू, देखभाल में होगी मददगार

'पासपोर्ट2लाइफ' कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य बचपन के कैंसर से बचे बच्चों की व्यापक देखभाल और मदद करना है। यह कार्यक्रम उन बच्चों को शिक्षित करता है जो कैंसर से उबरे हैं, ताकि वे कैंसर उपचार के बाद होने वाले संभावित स्वास्थ्य प्रभावों को समझ सकें और उनसे निपटने के तरीके सीख सकें। और पढ़ें