कन्नौज में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने अपने दोस्त की मफलर से गला घोंटकर हत्या की और शव को एक कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Kannauj News: प्रेम प्रसंग में युवक ने दोस्त की मफलर से गला घोंटकर की हत्या... शव कुएं में फेंका-आरोपी गिरफ्तार
Jan 11, 2025 21:05
Jan 11, 2025 21:05
- बहन से प्रेम संबंध होने के शक में दोस्त को उतारा मौत के घाट।
- मफलर से हत्या कर कुएं में फेंका शव।
- परिवार के भरण पोषण और दोनों बहनों की शादी की थी जिम्मेदारी ।
सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित फूलपुर गांव निवासी अंकित (18) गुजरात में नौकरी करता था। आठ साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी। बड़ा भाई अजीत मानसिक रूप से बीमार है। परिवार में मां गुड्डी देवी हैं, छोटा भाई मनीष पढ़ाई कर रहा है। बहन अंजली और प्रियंका की शादी की जिम्मेदारी भी अंकित पर थी।
हत्यारोपी घर बुलाकर ले गया था
परिजनों ने बताया कि अंकित कुछ दिन पहले ही गुजरात से लौटा था। बीते 7 जनवरी को अंकित का दोस्त उपेंद्र घर से बुलाकर ले गया था। देररात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। मां गुड्डी देवी ने अगले दिन कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने उपेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
इस वजह से की हत्या
पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो, उसने बताया कि अंकित को बहन के साथ बातचीत करते हुए देख लिया था। इस कारण बहन से प्रेम प्रसंग के शक के चलते अंकित की हत्या की योजना बनाई थी। उसे से बुलाकर ले गया, और मफलर से गलाघोंट कर हत्या करने के बाद शव कुएं में फेंक दिया था।
परिवार के भरण-पोषण और बहनों की शादी की जिम्मेदारी थी
कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे ने बताया कि प्रेम प्रसंग के शक में युवक ने दोस्त की गलाघोंट कर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अंकित का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अंकित के कंधों पर परिवार के भरण पोषण और दोनों बहनों की शादी की जिम्मेदारी थी। जबकि दो बहनों की शादी हो चुकी है।