महानगर में मोबाइल टावर लगवाने का झांसा देकर एक युवक से साढ़े तीन लाख रुपये हड़पने का मामला समाने आया है। पीड़ित ने महानगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
Lucknow News : मोबाइल टॉवर लगाने का झांसा देकर साढ़े तीन लाख ठगे, युवती ने जीएसटी-रजिस्ट्रेशन के नाम पर हड़पी रकम
Jan 11, 2025 21:17
Jan 11, 2025 21:17
एकमुश्त रकम का दिया लालच
बादशाह नगर सचिवालय कालोनी निवासी अनिल कुमार ने बताया कि बीते दिनों उनके पास अनजान नम्बर से कॉल आई। फोन एक युवती ने किया था। उसने बताया कि वह टॉवर लगवाने वाली कम्पनी में काम करती है। घर पर टॉवर लगवाने की स्कीम चल रही है। जो व्यक्ति टॉवर लगवाता है उसे प्रतिमाह एकमुश्त रकम मिलती है।
झांसे में आकर भरी हामी
अनिल ने युवती के झांसे में आकर हामी भर दी। इसके बाद युवती ने टुकड़ों में रुपये जमा कराए। करीब तीन लाख 46 हजार रुपये पीड़ित ने दिए। फिर टॉवर नहीं लग सका। युवती कॉल कर और रुपये मांगने लगी। शक होने पर अनिल ने महानगर कोतवाली पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया।