राजधानी में आग का कहर जारी है। सोमवार रात दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने से हड़कंप मच गया। नाका इलाके में टेंट कारोबारी का घर अचानक धधक उठा।
घर-फैक्ट्री में लगी भीषण आग : सिलेंडर में जोरदार धमाका, पालतू कुत्ता जिंदा जला, तीन बच्चे बाल-बाल बचे
Nov 26, 2024 01:10
Nov 26, 2024 01:10
तीन बच्चों ने भागकर बचाई जान
नाका पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात टेंट का काम करने वाले धीरज कश्यप के घर में आग लगने की सूचना मिली। धीरज हैदर कैनाल नाले पर बने मकान में परिवार के साथ रहते हैं। आग लगने के समय धीरज का बेटा गोलू, टुल्ली और बेटी सोनिया घर में ही थे। जबकि कारोबारी अपनी पत्नी पूजा के साथ काम से बाहर गए हुए थे। आग लगते ही तीनों बच्चे चीखते हुए घर से बाहर भागे। जिससे वह बाल-बाल बच गए। इसी बीच हजरतगंज और अमीनाबाद फायर स्टेशन से दो-दो गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। आग से घर में रखा सारा सामान जल गया।
तेज धमाके के साथ गैस सिलेंडर फटा
आग लगने के थोड़ी देर बाद गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। जिससे आग पूरे घर में फैल गई। जोरदार धमाके से आसपास के लोग सहम गए और अपने-अपने घर से बाहर निकल आए। आग की चपेट में आकर धीरज का पालतू कुत्ता और चार बत्तख जलकर मर गईं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि रात 8:12 बजे हजरतगंज फायर स्टेशन को नाका इलाके में घर में आग लगने की सूचना मिली थी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
फैक्ट्री में लगी भीषण आग
तालकटोरा के औद्योगिक क्षेत्र में समरसेबल पंप के पैनल बनने की फैक्ट्री में सोमवार रात करीब आठ बजे आग लग गई। इसकी सूचना तत्काल पुलिस और दमकल को दी गई। सरोजनी नगर फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी सुमित प्रताप सिंह ने आलमबाग से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर भेजीं। फैक्ट्री में धुआं भरा हुआ था। दमकल कर्मचारी बीए सेट पहनकर फैक्ट्री के अंदर घुसे और हौज पाइप से आग पर काबू पाया। फैक्ट्री गोमती नगर के विजयखंड में रहने वाले नितिन कोहली पुत्र स्व. हरबंस लाल की है। फैक्ट्री के मालिक ने बताया कि आग से लाखों का सामान जल गया है।