लखनऊ विकास प्राधिकरण ने एफआई टॉवर के सातवें-आठवें फ्लोर पर रहने वाले 24 फ्लैट मालिकों नोटिस भेजा है कि फ्लैट खाली कर दें। इन्हें तोड़ा जाएगा।
बड़ी कार्रवाई : माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर का अस्पताल-फ्लैट सील, परेशान फ्लैट खरीदार बोले- जीवनभर की पूंजी लगी है
Dec 24, 2023 17:33
Dec 24, 2023 17:33
फ्लैट ऑनर को दिया नोटिस
अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्राधिकरण ने एफआई टॉवर के सातवें-आठवें फ्लोर पर बने 24 फ्लैट्स में रहने वालों को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इन फ्लैट को तोड़ने का नोटिस भेज दिया है। इसके साथ ही नवें फ्लोर पर बनाए गए तीन पेंट हाउस को भी तोड़ दिया जाएगा।
परेशान फ्लैट मालिक बोले- निर्माण के समय सो रहा था क्या प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई से एफआई टॉवर में रहने वाले लोग परेशान हैं। उनका कहना है कि जीवनभर की पूंजी जोड़कर उन्होंने फ्लैट लिया है। इनमें उनकी क्या गलती है। जब बिल्डिंग बन रही थी, तब लखनऊ विकास प्राधिकरण कहां था। वह सो रहा था क्या? अगर यह फ्लैट अवैध थे? बिना नक्शा पास करवाए बने थे? तब एलडीए ने बनने से पहले ही क्यों नहीं रोका। हमारी तो जीवनभर की पूंजी फ्लैट खरीदने में लगी है। बिल्डर का क्या है। उसने तो हमसे पैसा लिया और बिल्डिंग बेचकर भाग गया। प्राधिकरण बताए अब हमलोग कहां जाएं?
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें