लखनऊ के होटलों को साइबर धमकी में VPN का सहारा : यूके के मोबाइल नंबर-अमेरिका सर्वर का इस्तेमाल

यूके के मोबाइल नंबर-अमेरिका सर्वर का इस्तेमाल
UPT | लखनऊ के होटलों को बम से उड़ाने धमकी

Oct 30, 2024 08:56

जांच में सामने आया कि धमकी देने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल किया गया, जिससे मेल का वास्तविक स्थान पता लगाना मुश्किल हो गया। साइबर क्राइम सेल अब आईपी एड्रेस की जांच कर रही है। हालांकि वीपीएन के कारण लोकेशन बार-बार बाउंस हो रही है। हैदराबाद स्थित एक तकनीकी एजेंसी के सहयोग से इस मेल की वास्तविकता का पता लगाया जा रहा है।

Oct 30, 2024 08:56

Lucknow News : शहर के नामचीन होटलों को बम धमाके की धमकी देने के लिए वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) तकनीक का सहारा लेने का खुलासा हुआ है। जांच पड़ताल में सामने आया है कि नौ होटलों को भेजी गई धमकी भरी मेल में Sandyhookchildkilling@outlook.com आईडी का उपयोग हुआ, जिसमें यूके के मोबाइल नंबर से मेल आईडी बनाई गई थी। अमेरिका के सर्वर का उपयोग करते हुए वीपीएन के माध्यम से यह मेल भेजी गई। साइबर क्राइम सेल की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि इस मेल को ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है।

हैदराबाद की तकनीकी एजेंसी की ली जा रही मदद
जांच में सामने आया कि धमकी देने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल किया गया, जिससे मेल का वास्तविक स्थान पता लगाना मुश्किल हो गया। साइबर क्राइम सेल अब आईपी एड्रेस की जांच कर रही है। हालांकि वीपीएन के कारण लोकेशन बार-बार बाउंस हो रही है। हैदराबाद स्थित एक तकनीकी एजेंसी के सहयोग से इस मेल की वास्तविकता का पता लगाया जा रहा है।



काले बैग में बम, 55 हजार डॉलर की मांग
इससे पहले रविवार को लखनऊ के होटल मैरियट, लेमन ट्री, पिकेडली, क्लार्क अवध और अन्य नामचीन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मेल मिलते ही होटलों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डॉग स्क्वाड के साथ होटलों की तलाशी की गई। धमकी भरे ईमेल में लिखा था कि होटल में काले बैग में बम रखा गया है और अगर 55 हजार डॉलर की मांग पूरी नहीं की गई तो विस्फोट होगा।

एक ही गिरोह का शक, धमकी देने का मिलता-जुलता तरीका
जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर अधिकारियों को संदेह है कि हवाई जहाज और होटलों को धमकी देने वाला गिरोह एक ही हो सकता है। दोनों धमकियों का तरीका काफी हद तक समान था और दोनों ही मेल में वीपीएन का उपयोग किया गया था। इससे जुड़े साक्ष्य मिलते ही खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं और धमकी देने वाले गिरोह की गहराई से जांच शुरू कर दी है।

एटीएस और खुफिया एजेंसियां भी जांच में जुटी
एटीएस और अन्य खुफिया एजेंसियों को इस मामले की गहनता से जांच के लिए तैनात किया गया है। साइबर क्राइम सेल के अधिकारी हैदराबाद की एजेंसी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि मेल के पीछे छिपी असली लोकेशन का पता लगाया जा सके। एसीपी साइबर क्राइम अभिनव के मुताबिक धमकी के संदेश और प्रारूप को देखते हुए अन्य संदिग्ध पहलुओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

Also Read

निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS की फीस में भारी इजाफा, हॉस्टल शुल्क में भी वृद्धि

30 Oct 2024 10:57 AM

लखनऊ Medical Colleges Fee Hike : निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS की फीस में भारी इजाफा, हॉस्टल शुल्क में भी वृद्धि

एमबीबीएस छात्रों के लिए हॉस्टल शुल्क में भी इजाफा हुआ है। अब नॉन-एसी कमरे का शुल्क 1.50 लाख से बढ़कर 1.65 लाख रुपये हो गया है, जबकि एसी कमरे की फीस 1.75 लाख से बढ़ाकर 1.92 लाख कर दी गई है। और पढ़ें