लखनऊ में ई ऑक्शन से मिलेंगे सस्ते घर-प्लॉट : 11 नवंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया

11 नवंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया
UPT | लखनऊ में ई ऑक्शन से मिलेंगे सस्ते घर-प्लॉट।

Nov 10, 2024 19:32

लखनऊ विकास प्राधिकरण की योजनाओं में व्यावसायिक और आवासीय संपत्तियों को लेने वालों के लिए खुशखबरी है। लखनऊ में संपत्तियों को नीलामी के जरिए एलडीए ने बेचने की पूरी तैयारी कर ली है।

Nov 10, 2024 19:32

Lucknow News : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की योजनाओं में व्यावसायिक और आवासीय संपत्तियों को लेने वालों के लिए खुशखबरी है। लखनऊ में संपत्तियों को नीलामी के जरिए एलडीए ने बेचने की पूरी तैयारी कर ली है। इनको लेने के लिए पंजीकरण की शुरुआत सोमवार 11 नवंबर से हो जाएगी। 11 दिसम्बर तक पंजीकरण किया जा सकेगा। 16 दिसंबर को ई-ऑक्शन किया जाएगा। इस बार खुलने वाले ई ऑक्शन में व्यवसासिक, आवासीय प्लॉट-घर के साथ ही अलग-अलग योजनाओं में स्थित ग्रुप हाउसिंग, नर्सिंग होम, कम्युनिटी सेंटर, लोकल शॉप, मॉल-मल्टीप्लेक्स, होटल, सिटी क्लब, एजेंसी, सीएनजी स्टेशन और पेट्रोल पंप उपलब्ध होंगे। 

संपत्ति के मूल्य का 10 प्रतिशत करना होगा जमा 
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि इच्छुक खरीदारों के लिए संपत्तियों की ई-ऑक्शन प्रक्रिया सोमवार से शुरू होने जा रही है। इसके तहत आवेदकों को 11 नवंबर से लेकर 11 दिसंबर तक ई-ऑक्शन पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। साथ ही आरक्षित दर से संपत्तियों के मूल्य का 10 प्रतिशत (ईएमडी) यानी बयाना राशि ऑनलाइन जमा करना होगा। पंजीकरण कराने के बाद ही इच्छुक आवेदक ई-ऑक्शन में हिस्सा ले सकेंगे। ई-ऑक्शन में भाग लेने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों और आवेदन पत्रों को निर्धारित समय के भीतर जमा करना जरूरी है। संपत्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी एलडीए की आधिकारिक वेबसाइट http://ldaonline.co.in और ई-ऑक्शन पोर्टल https://ldaauction.procure247.com पर उपलब्ध है। 



विशेष छूट का ऑफर, 86 फ्लैट बुक
एलडीए सालों से नहीं बिक रहे अपने दो हजार से भी ज्यादा फ्लैटों को बेचने के लिए विशेष छूट दे रहा है। 21 अक्टूबर से शुरू किया विशेष छूट का ऑफर 31 दिसंबर तक चलेगा। इस ऑफर के तहत 86 लोग अपनी पंसद का फ्लैट बुक कर चुके हैं। एलडीए की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इन फ्लैटों पर 01 से 2.50 लाख रुपये तक की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। इस योजना में पहले आआ-पहले पाओ के अंतर्गत अब कोई भी व्यक्ति व परिवार एक से अधिक फ्लैट खरीद सकते हैं।

Also Read

रात को छापेमारी के दौरान की बदसलूकी, एससी-एसटी आयोग ने रिपोर्ट मांगी

14 Nov 2024 12:25 PM

सीतापुर सीतापुर में खनन माफिया ने महिला अफसर को धमकाया : रात को छापेमारी के दौरान की बदसलूकी, एससी-एसटी आयोग ने रिपोर्ट मांगी

रामकोट थाना क्षेत्र के धनईखेड़ा गांव की है, जहां महिला खनन अधिकारी शालिनी कुमारी अवैध मिट्टी खनन को रोकने के लिए पहुंची थीं। वहां पर खनन माफिया के गुर्गों ने उनका विरोध किया और उनके साथ अभद्रता की। और पढ़ें