Lucknow News : मानव तस्करी का आरोपी नाबालिग बच्चे को लेकर फरार, हाथ मलती रह गई पुलिस, अब जुटाया जा रहा सुराग

मानव तस्करी का आरोपी नाबालिग बच्चे को लेकर फरार, हाथ मलती रह गई पुलिस, अब जुटाया जा रहा सुराग
UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Dec 12, 2024 10:30

आलमबाग थाने के इंस्पेक्टर के मुताबिक, कानपुर पुलिस टीम लखनऊ पहुंची। सुनील मलिक के घर पर दबिश दी गई, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। पता चला कि आरोपी बच्चों को लेकर पहले ही फरार हो चुका है। पुलिस अब बच्चों के पिता से संपर्क कर उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है।

Dec 12, 2024 10:30

Lucknow News : राजधानी के आलमबाग इलाके में मानव तस्करी के गंभीर मामले में आरोपी पुलिस से कहीं ज्यादा चालाक निकला। पुलिस की दबिश की भनक मिलते ही वह बच्चे को लेकर फरार हो गया और टीम हाथ मलते रह गई। पुलिस को उम्मीद थी कि आरोपी की धड़पकड़ करके वह बड़े रैकेट का खुलासा कर सकती है। लेकिन, इससे पहले आरोपी उसे चकमा देने में सफल हो गया। अब पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुट गई हैं।  

नाबालिग का नहीं मिला सुराग
कानपुर पुलिस ने लखनऊ के आलमबाग इलाके में बुधवार को दबिश तो दी। लेकिन, उसके हाथ कुछ नहीं लगा। आरोपी सुनील मलिक के घर पर छापा मारने के बावजूद न तो वह स्वयं मिला और न ही लापता नाबालिग का कोई सुराग पता चल सका। स्थानीय पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई की गई थी। लेकिन जब तक पुलिस टीम पहुंचती, इसकी भनक लगते ही सुनील पहले ही बच्चों को लेकर फरार हो चुका था।



ऐसे हुआ मामले का खुलासा
इस पूरे मामले की शुरुआत मंगलवार को हुई, जब गुरुग्राम के निवासी श्रीभगवान महतो ने कानपुर पुलिस से अपने बेटे को बचाने की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि उनका 12 वर्षीय बेटा मानव तस्करों के हाथों में फंसा हुआ है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कानपुर के गोविंदनगर बी-ब्लॉक निवासी फर्नीचर कारोबारी अंकित आनंद के घर छापा मारा।

बच्चे से शौचालय कराते थे साफ, मारपीट के भी आरोप 
पुलिस को अंकित आनंद के घर से 12 वर्षीय बालक मिला, जिसे शौचालय साफ कराने और मारपीट जैसे अमानवीय कामों में लगाया गया था। बालक की हालत देखकर पुलिस ने तुरंत अंकित को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया। अंकित से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए। उसने बताया कि आलमबाग निवासी उसके ससुर सुनील मलिक ने गुरुग्राम के दलाल पप्पू यादव के जरिए बिहार के पूर्वी चंपारण के तरनियाघाट निवासी श्रीभगवान महतो से 12 और 8 साल के दो बच्चों को 30-30 हजार रुपये में खरीदा था।

फरार हुआ मुख्य आरोपी
आलमबाग थाने के इंस्पेक्टर के मुताबिक, कानपुर पुलिस टीम बुधवार को लखनऊ पहुंची। सुनील मलिक के घर पर दबिश दी गई, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। पता चला कि आरोपी बच्चों को लेकर पहले ही फरार हो चुका है। पुलिस अब बच्चे के पिता से संपर्क कर उसे बचाने की कोशिश कर रही है। इस बीच कानपुर पुलिस ने अंकित आनंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और फरार आरोपी सुनील मलिक की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अफसरों के मुताबिक जल्द ही बच्चे को सुरक्षित बचाने के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सुनील मलिक को पकड़ने के बाद पुलिस को मानव तस्करी के इस रैकेट के अन्य सदस्यों और पीड़ित बच्चों के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। यह मामला मानव तस्करी के संगठित नेटवर्क से भी भी संबंधित हो सकता है। 

Also Read

केजीएमयू के अध्ययन में चौंकाने वाले खुलासे, ये लापरवाही पड़ेगी महंगी

12 Dec 2024 12:53 PM

लखनऊ युवाओं पर मानसिक रोग की दवाओं का साइड इफेक्ट : केजीएमयू के अध्ययन में चौंकाने वाले खुलासे, ये लापरवाही पड़ेगी महंगी

अध्ययन में विशेषज्ञों ने साफ तौर पर कहा है कि मानसिक रोग की दवाएं केवल डॉक्टर की सलाह पर ही ली जानी चाहिए। बिना परामर्श दवाएं लेना गंभीर दुष्प्रभावों का कारण बन सकता है। और पढ़ें