यूपी में 11 आईएएस अफसरों के तबादले : आजमगढ़, मिर्जापुर और चित्रकूट के कमिश्नर बदले, विजेंदर पांड्या को कानपुर मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार

आजमगढ़, मिर्जापुर और चित्रकूट के कमिश्नर बदले, विजेंदर पांड्या  को कानपुर मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार
UPT | Symbolic Image

Jan 07, 2025 16:06

यूपी में IAS अफसरों के तबादले : लीना जौहरी और मनीष चौहान पद से हटाए गए, विवेक आजमगढ़ के नए कमिश्नर होंगे

Jan 07, 2025 16:06

Lucknow News : उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर राज्य प्रशासन में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस कदम को प्रशासनिक दक्षता और राज्य के विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से उठाया गया बताया जा रहा है।  

खेल और युवा कल्याण विभाग में बदलाव
प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पद से अशोक कुमार को मुक्त कर दिया गया है। उनकी जगह आईएएस मनीष चौहान को इस महत्वपूर्ण विभाग का नया प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।  

स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन विभाग में नई नियुक्ति
स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग में भी बदलाव किए गए हैं। लीना जौहरी को इस विभाग के प्रमुख सचिव पद से हटाकर आईएएस अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग और महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है।  

कानपुर और चित्रकूट के आयुक्त बदले
आईएएस विजेंदर पांड्या को आयुक्त कानपुर मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईएएस अजीत कुमार को आयुक्त चित्रकूट धाम नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आईएएस मुथु कुमार स्वामी को सचिव वित्त विभाग नियुक्त किया गया है। आईएएस नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय को सचिव नियोजन विभाग बनाया गया है।  

आजमगढ़ और विंध्याचल मंडलों में नए आयुक्त
आईएएस विवेक को आयुक्त आजमगढ़ मंडल नियुक्त किया गया है। आईएएस बालकृष्ण त्रिपाठी को आयुक्त विंध्याचल मंडल बनाया गया है।  इसके साथ ही डॉ. रूपेश कुमार को महानिरीक्षक निबंधन के पद से मुक्त कर दिया गया है। इस पद पर आईएएस अमित गुप्ता को नियुक्त किया गया है।  

Also Read

कारोबार के लिए बिना ब्याज और गारंटी के मिलेगा पांच लाख का लोन, जानें कैसे करें आवेदन

8 Jan 2025 03:50 PM

लखनऊ मुख्यमंत्री योगी का मिशन रोजगार : कारोबार के लिए बिना ब्याज और गारंटी के मिलेगा पांच लाख का लोन, जानें कैसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन रोजगार के तहत एमएसएमई विभाग ने 'मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान' शुरू किया है। पहली बार उद्योग लगाने के लिए बिना ब्याज और गारंटी के पांच लाख रुपये तक का लोन चार वर्षों के लिए दिया जाएगा। और पढ़ें