Lucknow News : गृहकर जमा नहीं करने पर होगी संपत्ति की सीलिंग-कुर्की, 12 प्रतिशत लगेगा जुर्माना

गृहकर जमा नहीं करने पर होगी संपत्ति की सीलिंग-कुर्की, 12 प्रतिशत लगेगा जुर्माना
UPT | Lucknow Municipal Corporation

Jan 19, 2025 13:20

नगर निगम ने गृहकर जमा न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान किया है। अगर मार्च तक बकाया गृहकर जमा नहीं किया गया, तो 12 प्रतिशत जुर्माने के साथ-साथ संपत्तियों की सीलिंग और कुर्की जैसी कार्रवाई की जाएगी।

Jan 19, 2025 13:20

Lucknow News : नगर निगम ने गृहकर जमा न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान किया है। अगर मार्च तक बकाया गृहकर जमा नहीं किया गया, तो 12 प्रतिशत जुर्माने के साथ-साथ संपत्तियों की सीलिंग और कुर्की जैसी कार्रवाई की जाएगी। शहर में सात लाख से अधिक प्रॉपर्टी हैं, जिनमें बड़ी संख्या में व्यावसायिक भवन भी शामिल हैं।

तीन लाख से अधिक प्रॉपर्टी मालिकों पर बकाया
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अब तक तीन लाख 92 हजार प्रॉपर्टी धारकों ने गृहकर जमा किया है, जबकि तीन लाख आठ हजार प्रॉपर्टी मालिकों पर अभी भी कर बकाया है। शहर के 86 हजार व्यावसायिक भवनों में से 55 हजार का कर जमा किया जा चुका है। शेष बकायेदारों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।



बड़े बकायेदारों पर नजर
शहर में 81 बड़े बकायेदार ऐसे हैं, जिन पर एक करोड़ रुपये से अधिक का गृहकर बकाया है। इसके अलावा, 50 लाख रुपये से अधिक बकाया रखने वाले 139 और 50 हजार रुपये से अधिक के 26,300 बकायेदार हैं। इन सभी पर सख्त कार्रवाई की योजना बनाई गई है।

ऑनलाइन भुगतान की सुविधा
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि गृहकर जमा करने के लिए नगर निगम की वेबसाइट lmc.up.nic.in का उपयोग किया जा सकता है। करदाता को मोबाइल नंबर पंजीकृत कर नई या पुरानी हाउस आईडी से लॉगिन करना होगा। इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड बनाने के जरिए "हाउस टैक्स पेमेंट" विकल्प से टैक्स जमा किया जा सकता है। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि बकाया करदाता जल्द से जल्द अपना गृहकर जमा कर दें, अन्यथा सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

Also Read

यूपी में 26891 मरीज चिह्नित, 30 दिन में 10 हजार से अधिक निक्षय मित्र जुड़े

19 Jan 2025 03:50 PM

लखनऊ सघन टीबी अभियान : यूपी में 26891 मरीज चिह्नित, 30 दिन में 10 हजार से अधिक निक्षय मित्र जुड़े

प्रदेश में चलाए जा रहे 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान ने यूपी में अपनी छाप छोड़ी है। एक महीने के भीतर इस अभियान से जुड़ने वाले निक्षय मित्रों की संख्या दस हजार से अधिक हो गई है। इस अभियान के तहत मरीजों को पोषण पोटली भी वितरित की जा रही हैं। और पढ़ें