लखनऊ की इस सनसनीखेज वारदात में अब तक पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो बदमाश मुठभेड़ के दौरान मारे जा चुके हैं। इस घटना के मुख्य आरोपी बिहार निवासी मिथुन कुमार और सीतापुर निवासी विपिन फरार चल रहे थे। विपिन की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस को बड़ी राहत मिली है।
लखनऊ बैंक लॉकर कांड : एक और आरोपी गाजीपुर से गिरफ्तार, पुलिस ने बताया वारदात का मास्टरमाइंड, मुठभेड़ में दे चुका है चकमा
Dec 25, 2024 15:46
Dec 25, 2024 15:46
आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हैं पुलिस की छह टीमें
लखनऊ की इस सनसनीखेज वारदात में अब तक पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो बदमाश मुठभेड़ के दौरान मारे जा चुके हैं। इस घटना के मुख्य आरोपी बिहार निवासी मिथुन कुमार और सीतापुर निवासी विपिन फरार चल रहे थे। विपिन की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस को बड़ी राहत मिली है। मामले की जांच और आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की छह टीमों को लगाया गया है।
मुठभेड़ में दो बदमाश हो चुके हैं ढेर
इससे पहले, मंगलवार सुबह करीब चार बजे गाजीपुर में हुई मुठभेड़ में बदमाश सन्नी दयाल पुलिस के हत्थे चढ़ा और मौके पर मारा गया। इस दौरान विपिन वहां मौजूद था। लेकिन, वह भागने में कामयाब हो गया। बताया जा रहा है कि विपिन ही इस पूरी वारदात का साजिशकर्ता है। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी बिहार भागने की फिराक में थे। गिरफ्तार आरोपी विपिन और उसके साथी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। सोमवार रात को भी लखनऊ में हुई मुठभेड़ के दौरान बदमाश सोविंद कुमार को पुलिस ने ढेर कर दिया था।
300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल चुकी है पुलिस
आरोपियों ने मिलकर इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकरों को तोड़कर करोड़ों रुपये की चोरी को अंजाम दिया। इस लूट की योजना बड़े ही शातिर तरीके से बनाई गई थी। विपिन इस पूरे प्लान का मास्टरमाइंड था। घटना के बाद से ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कमर कस ली थी। छह टीमें लगातार जांच और छापेमारी में जुटी थीं। बिहार और यूपी के कई जिलों में सघन तलाशी अभियान चलाए गए। लूट की यह घटना लखनऊ पुलिस के लिए बड़ी चुनौती मानी गई। इसके बाद पुलिस ने इलाके में लगे 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरों के भागने का रूट चार्ट तैयार किया। फुटेज में चोर बाइक और कार में भागते हुए दिखाई दिए। इस सुराग के आधार पर पुलिस ने चोरों का ठिकाना खोज निकाला और सुराग लगाते हुए दो आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराया, वहीं चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। विपिन और उसके साथी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। पूरी वारदात की साजिश गाजीपुर में रची गई थी।
Also Read
26 Dec 2024 08:20 PM
एसोसिएशन ने कहा कि इस प्रकार की योजनाओं का लाभ प्रदेश के उपभोक्ता अंतिम चरण में लेते हैं। फिलहाल वर्तमान में भी वह इसका लाभ ले रहे हैं। ऐसे में कोई भी समीक्षा एक माह के पहले किया जाना उचित प्रतीत नहीं होता। और पढ़ें