Lucknow News : घुसपैठियों का मददगार गिरफ्तार, हवाला के जरिये मंगाए 58 करोड़ रुपये

 घुसपैठियों का मददगार गिरफ्तार, हवाला के जरिये मंगाए 58 करोड़ रुपये
Uttar Pradesh Times | Abu Saleh Mandal

Jan 09, 2024 13:33

मंडल पर आरोप है कि वह अमेरिका में आतंकी गतिविधियों के चलते प्रतिबंधित एक एनजीओ से फंडिंग लेकर अबू सालेह मंडल रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की घुसपैठ कराकर उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में बसाता था।

Jan 09, 2024 13:33

लखनऊ : यूपी एटीएस ने रोहिंग्या घुसपैठियों की मददगार एनजीओ संचालक अबू सालेह मंडल को प्रदेश की राजधानी से रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। वह एनजीओ के नाम पर पिछले 4 साल में विदेश से 58 करोड़ रुपये ले चुका था। एटीएस के डीजी प्रशांत कुमार और एडीजी मोहित अग्रवाल के मुताबिक, मंडल के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। कुछ और अहम जानकारियां हासिल करना बाकी है। जरूरत पड़ने पर पूछताछ के लिए वे कोर्ट से पुलिस रिमांड की मांग करेंगे। 

रोहिंग्याओं को देश में बसाने का करता था काम
मंडल पर आरोप है कि वह अमेरिका में आतंकी गतिविधियों के चलते प्रतिबंधित एक एनजीओ से फंडिंग लेकर अबू सालेह मंडल रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की घुसपैठ कराकर उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में बसाता था। यूपी एटीएस ने पिछले साल भी विदेशी घुसपैठियों के फर्जी दस्तावेज बनाकर देश के विभिन्न हिस्सों में बसाने वाले सिंडिकेट के 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। उन छह आरोपियों से पुलिस रिमांड में पूछताछ में मास्टर माइंड के तौर पर अबू सालेह मंडल का नाम आया था। मंडल अपनी दो एनजीओ के लिए लंदन की एक ऐसी संस्था से फंड ले रहा था, जिसे अमेरिका आतंकी गतिविधियों के कारण बैन कर चुका है। 

50 हजार का इनाम है मंडल पर
अबू सालेह मंडल पश्चिम बंगाल के नार्थ 24 परगना के स्वरूपनगर गांव का रहने वाला है। एटीएस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। उसने देवबंद के दारुल उलूम मदरसा से मौलाना की पढ़ाई की है। मंडल अपनी दो एनजीओ- हरोआ अल जमियतुल इस्लामिया दारुल उलूम मदरसा और कबीर बाग मिल्लत एकेडमी के लिए लंदन के उम्मा वेलफेयर ट्रस्ट से 2018 से 2022 के बीच करीब 58 करोड़ रुपये के फंड हवाला के माध्यम से मंगाए थे। उम्मा वेलफेयर ट्रस्ट पर टेरर फंडिंग के आरोप में अमेरिका ने प्रतिबंध लगा रखा है। मंडल के पास से 1,16,976 रुपये नकद, अलग-अलग जन्म तिथि के खुद के दो आधार कार्ड और दो मोबाइल बरामद हुए हैं।

Also Read

चोरों ने वीआईपी इलाके में की वारदात

2 Sep 2024 02:42 PM

लखनऊ विधायक विनय वर्मा के घर की टोटियां तलाशने में जुटी लखनऊ पुलिस : चोरों ने वीआईपी इलाके में की वारदात

विधायक ने बताया कि आवास के पीछे से ताला तोड़ कर चोरों ने डायनिंग रूम के वाशबेसिन और कमरों के बाथरूम में लगे नलों की टोटियां तोड़कर निकाल ली। हजरतगंज कोतवाली इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। और पढ़ें