राजधानी में सोमवार को इंटर-टेक्ट्रो सेंटर फुटबॉल लीग का आगाज हुआ। फुटबॉल लीग के पहले दिन के मैचों में टीएफए एलीट एरिना ने अंडर-14 और अंडर-16 श्रेणियों में चार जीत के साथ दबदबा बनाया।
फुटबाल लीग : टीएफए एलीट का शानदार प्रदर्शन, चार मैच जीतकर बनाया दबदबा
Dec 30, 2024 18:40
Dec 30, 2024 18:40
मैचों में परिणाम
फुटबॉल लीग के पहले दिन के मैचों में टीएफए एलीट एरिना ने अंडर-14 और अंडर-16 श्रेणियों में चार जीत के साथ दबदबा बनाया। वहीं, टीएफए बॉलर्स एरिना ने सीनियर और अंडर-14 श्रेणियों में एक-एक जीत हासिल की। टीएफए स्काई एरिना ने अंडर-16 और सीनियर श्रेणी में एक-एक जीत दर्ज की, जबकि टीएफए इन्फिनिटी एरिना ने अंडर-14 श्रेणी में दो जीत और टीएफए पैवेलियन ने अंडर-16 श्रेणी में एक मौच जीता। टीएफए चिरंजीवी एरिना ने अंडर-14 श्रेणी में दो जीत दर्ज कर सबको प्रभावित किया।
छह महीने तक चलेगी फुटबॉल लीग
आकाश मिश्रा ने बताया कि छह महीने तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में टेक्ट्रो के आठ सेंटरों की और शहर की कई टीमों भाग लेंगी। यह फुटबॉल लीग शहर के हर कोने में फुटबॉल के विकास की दिशा में एक कदम और लखनऊ फुटबॉल को नई ऊंचाइयां व बेहतर बनाने के अपने मिशन को जारी रखेगी।
Also Read
5 Jan 2025 01:36 AM
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- यूपी की सत्ता में विराजमान योगीजी योगी नहीं... और पढ़ें