लखनऊ में LSG और RR के बीच मुकाबला : राजस्थान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

राजस्थान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
UPT | लखनऊ में LSG और RR के बीच मुकाबला

Apr 27, 2024 19:26

आईपीएल के 17वें सीजन में आज शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच खेला जाना है। यह मुकाबला लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Apr 27, 2024 19:26

Short Highlights
  • LSG और RR के बीच मुकाबला
  • राजस्थान में जीता टॉस
  • पहले बल्लेबाजी करेगी LSG
Lucknow News : आईपीएल के 17वें सीजन में आज शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच खेला जाना है। यह मुकाबला लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में टॉस राजस्थान में जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। राजस्थान की टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने का अपना दावा पुख्ता करना चाहेगी।

RR और LST की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पोवेव, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। इंपैक्ट सबः रियान पराग, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर, तनुष कोटियान। 

लखनऊ सुपरजाएंट्सः क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर। इंपैक्ट सबः अमित मिश्रा, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक, मणिमरन सिद्धार्थ। 

टॉप पर बरकरार है राजस्थान
राजस्थान की कमान संजू सैमसन के हाथों में है। इस टीम ने अब तक 8 में से 7 मुकाबले जीते हैं। इसी के साथ राजस्थान पॉइंट्स टेबल में 14 अंक पाकर टॉप पर बरकरार है। वहीं लखनऊ ने 8 में से सिर्फ 5 मुकाबले जीते हैं और वह पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। अगर राजस्थान यह मुकाबला जीत जाती है, तो वह 16 अंक पाकर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। इधर लखनऊ भी यह मुकाबला जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगी।

Also Read

डीजीपी ने जारी किए आदेश, त्योहारों को लेकर फैसला

5 Oct 2024 10:34 PM

लखनऊ यूपी में पुलिस कर्मियों की छुट्टियां एक महीने तक रद्द : डीजीपी ने जारी किए आदेश, त्योहारों को लेकर फैसला

यूपी में आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस कर्मियों के अवकाश पर एक महीने तक रोक लगा दी गई है। यह आदेश उत्तर प्रदेश की डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किया है। और पढ़ें