उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में मंगलवार को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल का फैसला लिया गया, जिसमें 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है...
यूपी पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल : 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, आठ जिलों के कप्तान भी बदले गए
Jan 07, 2025 22:35
Jan 07, 2025 22:35
इन जिलों के एसपी बदले गए
तबादले के तहत सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा को मिर्जापुर का एसपी नियुक्त किया गया है। वहीं, अमरोहा के एसपी कुंवर अनुपम सिंह को सुल्तानपुर भेजा गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त संकल्प शर्मा को लखीमपुर खीरी का एसपी बनाया गया है। इस फेरबदल में लखीमपुर खीरी के मौजूदा एसपी गणेश प्रसाद साहा को मैनपुरी का एसपी नियुक्त किया गया है।मिर्जापुर के एसपी अभिनंदन को बस्ती का एसपी बनाया गया है। मैनपुरी के एसपी विनोद कुमार को कन्नौज का एसपी नियुक्त किया गया है। भदोही की एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन को कानपुर में एसपी इंटेलिजेंस का जिम्मा सौंपा गया है। कानपुर में तैनात एसपी बसंत लाल को एसीओ मुख्यालय भेजा गया है। यह फेरबदल पुलिस तंत्र में नए नेतृत्व को बढ़ावा देने और प्रभावी कामकाजी माहौल बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
अन्य महत्वपूर्ण स्थानांतरण
इसके अलावा, बस्ती के एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी को लखनऊ कमिश्नरेट में भेजा गया है। कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद अब अमरोहा के एसपी होंगे। सहारनपुर के एएसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक को भदोही का एसपी नियुक्त किया गया है। मुजफ्फरनगर के एएसपी व्योम बिंदल को सहारनपुर का प्रभारी एसपी सिटी बनाया गया है।
सीबीसीआईडी और अन्य प्रशासनिक फेरबदल
डीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा को सीबीसीआईडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। गृह सचिव डॉ. संजीव गुप्ता को डीजीपी मुख्यालय भेजने का आदेश निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही, डीजीपी के जीएसओ एन. रविंदर का एडीजी एसीओ के पद पर किया गया तबादला भी रद्द कर दिया गया है।
पुलिस विभाग में नए नेतृत्व का अवसर
आईजी मुख्यालय नचिकेता झा को आईजी स्थापना नियुक्त किया गया है, जबकि आईजी स्थापना शलभ माथुर को आईजी कार्मिक के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इन बदलावों के जरिए प्रदेश में कानून-व्यवस्था के प्रबंधन में सुधार लाने के साथ-साथ नए नेतृत्व को जिम्मेदारी देने की कोशिश की जा रही है।
प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने का प्रयास
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से यह कदम राज्य में पुलिस प्रशासन को और अधिक सक्षम और जवाबदेह बनाने के लिए उठाया गया है। सरकार का उद्देश्य प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना और जनता के विश्वास को मजबूत करना है। इससे पहले भी कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, ताकि प्रशासनिक दक्षता को बढ़ावा मिल सके और कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार हो सके।
Also Read
8 Jan 2025 08:43 PM
चेयरमैन ने बताया कि कारपोरेशन मुख्यालय और डिस्कॉम मुख्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली पहले से लागू हो चुकी है। अब प्रदेश के अन्य सभी बिजली कार्यालयों में इसे तेजी से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस के तहत हर स्तर पर फाइलिंग, रिकॉर्ड और निर्णय प्रक्रिया को डिज... और पढ़ें