अच्‍छी खबर : धार्मिक यात्रा के लिए आगरा से चलेगी भारत गौरव विशेष ट्रेन, प्रसिद्ध स्‍थलों का कराएगी भ्रमण 

धार्मिक यात्रा के लिए आगरा से चलेगी भारत गौरव विशेष ट्रेन, प्रसिद्ध स्‍थलों का कराएगी भ्रमण 
UPT | Indian Railways

Apr 01, 2024 22:05

धार्मिक यात्रा से जुड़ी एक अच्‍छी खबर सामने आई है, जहां उत्तर प्रदेश के लोगों को इंड‍ियन रेलवे की तरफ से धार्मिक स्‍थलों पर घूमने का नायाब तोहफा दिया जा रहा है। ज‍ि‍सके लिए इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा...

Apr 01, 2024 22:05

Lucknow News : धार्मिक यात्रा से जुड़ी एक अच्‍छी खबर सामने आई है, जहां उत्तर प्रदेश के लोगों को इंड‍ियन रेलवे की तरफ से धार्मिक स्‍थलों पर घूमने का नायाब तोहफा दिया जा रहा है। ज‍ि‍सके लिए इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा आगरा कैंट से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस विशेष ट्रेन के द्वारा कोलकाता गंगा सागर यात्रा के जर‍िये देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्‍थलों की यात्रा कराई जाएगी। जिसमें अयोध्‍या धाम सह‍ित कई अन्‍य प्रदेशों के धार्मिक स्‍थल भी शामिल है। वहीं यह यात्रा पहले आओ पहले, पाओ के आधार पर होगी। 

विशेष ट्रेन में कीजिए इन स्‍थलों की यात्रा
आईआरसीटीसी के मुख्‍य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्‍हा ने बताया क‍ि‍ आगरा कैंट से भारत गौरव विशेष ट्रेन का संचालन क‍िया जाएगा। इस ट्रेन से कोलकाता सागर यात्रा कराई जाएगी। जो कई प्रदेश के धार्मिक स्‍थलों से होती हुई कोलकाता तक पहुंचेगी। वहीं इस गाड़ी से बिहार में गया स्‍थ‍ित विष्णुपद मंदिर और स्थानीय मंदिर, झारखंड का बैद्यनाथ मंदिर, जसडीह, उड़ीसा में जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क मंदिर, पुरी स्थानीय मंदिर, गंगा सागर, काली मंदिर, कोलकाता काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी, रामजन्मभूमि, हनुमान गढ़ी और विभिन्न मंदिर, अयोध्या के दर्शन कराए जाएंगे। 

यह म‍िलेंगी सुविधाएं 
बताया गया क‍ि यह यात्रा आने वाली 25 अप्रैल से 04 मई तक की होगी। जिसके चलते इस गाड़ी में यात्रियों के लिए कुल 767 बर्थ होंगे। इनमें एसी-2 टीयर में 49 सीटें, एसी-3 टीयर में 70 सीटें एवं स्लीपर में 648 सीटें उपलब्‍ध होंगी। यह गाड़ी यात्रियों को आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, तथा काशी-बनारस से मिलेगी। सुविधा और यात्रा की बात करें तो इस ट्रेन में पैकेज के अनुसार यात्र‍ियों को नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी व नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण शाम‍िल है। यह सुविधा एसी 2 टायर, एसी 3 टायर एवं स्लीपर क्लास यात्रा में मिलेगी। 

पहले आओ, पहले पाओ
इस ट्रेन में यात्र‍ियों के लिए इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं), स्टैंडर्ड श्रेणी (3एसी क्लास) और कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास) शाम‍िल हैं। बताया गया क‍ि पैकेज के अनुसार इसमें LTC एवं EMI की सुविधा भी उपलब्घ हैं। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। जिसकी बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय या फ‍िर आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.IRCTC tourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।
 

Also Read

सीएम योगी बोले-कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इस माह करें जारी

4 Oct 2024 11:19 PM

लखनऊ यूपी के पुलिस कर्मियों को मिलेगा ई-पेंशन का लाभ : सीएम योगी बोले-कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इस माह करें जारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पुलिस विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) स्तर के सभी अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन में सुधार और आधुनिकीकरण के लिए कई अहम निर्देश दिए। और पढ़ें