जया जी राज्यसभा में अपनी भड़ास मत निकालिए : भाजपा प्रवक्ता बोले- इस्तीफा देकर नया नामांकन करें दाखिल

भाजपा प्रवक्ता बोले- इस्तीफा देकर नया नामांकन करें दाखिल
UPT | सपा सांसद जया अमिताभ बच्चन

Aug 09, 2024 23:06

भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने इस प्रकरण को लेकर कहा कि श्रीमती जया अमिताभ बच्चन, उनके नामांकन हलफनामे में लिखा है। लेकिन, इस नाम से पुकारे जाने पर वे नाराज हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि अपना नाम पुकारे जाने पर पता नहीं क्यों हताश हो रही हैं।

Aug 09, 2024 23:06

Lucknow News : समाजवादी पार्टी की सासंद जया बच्चन ने संसद में राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सभापति जगदीप धनखड़ की टोन पर सवाल उठाने के मामले में आरोप प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर जया बच्चन पर निशाना साधा है। पार्टी ने जया बच्चन को अपने नाम को लेकर एतराज होने पर उनसे राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देने की मांग की है।

हलफनामे में नाम लिखे होने पर क्यों हो जाती हैं नाराज 
भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने इस प्रकरण को लेकर शुक्रवार को कहा कि श्रीमती जया अमिताभ बच्चन, उनके नामांकन हलफनामे में लिखा है। लेकिन, इस नाम से पुकारे जाने पर वे नाराज हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि अपना नाम पुकारे जाने पर पता नहीं क्यों हताश हो रही हैं। जया जी राज्यसभा में अपनी भड़ास मत निकालिए.. यह आपका घर नहीं है। आलोक अवस्थी ने कहा​ कि सांसद पद के लिए आपके द्वारा दाखिल हलफनामे के अनुसार आपका आधिकारिक नाम जया अमिताभ बच्चन है। यदि आप इसे अनदेखा करना चाहती हैं तो कृपया राज्यसभा से इस्तीफा दें और जया के नाम से नया नामांकन दाखिल करें।

जया बच्चन के एफिडेविट की तस्वीर की पोस्ट
आलोक अवस्थी ने सोशल साइट एक्स पर राज्य सभा सदस्य जया बच्चन से जुड़े आधिकारिक दस्तावेज की तस्वीर भी पोस्ट की। इसमें उनके प्रोफाइल में श्रीमती जया अमिताभ बच्चन लिखा गया है। इसके अलावा उनकी ओर से प्रस्तुत किए गए एफिडेविट में यही नाम लिखा गया है। 

जनता के मुद्दे उठाने के बजाय अपने नाम पर कर रहे बवाल
दरअसल जया बच्चन ने राज्य सभा के नामांकन पत्र में ही अपना नाम 'जया अमिताभ बच्चन' लिखा हुआ है। इसके साथ ही सांसद के रूप में मिलने वाला वेतन व अन्य सुविधा भी उन्हें 'जया अमिताभ बच्चन' नाम के बैंक खाते में जाती है। बीते दिनों राज्य सभा सभापति जगदीप धनखड़ भी सपा सांसद के अपने नाम पर सवाल उठाने पर स्पष्ट कर चुके हैं कि वह ये नाम इसलिए बोलते हैं, क्योंकि राज्य सभा में आधिकारिक रूप से यही लिखा गया है। जगदीप धनखड़ ने जया बच्चन से ये भी कहा कि अगर वह अपना नाम परिवर्तन कराना चाहती हैं, तो करा सकती हैं, वह खुद इस सुविधा का लाभ ले चुके हैं। इसके बाद जया अमिताभ बच्चन ने इससे इनकार कर दिया था। उन्होंने अपने पति के नाम पर गर्व होने की भी बात कही थी। हालांकि, शुक्रवार को अपना नाम पुकारने पर वह फिर भड़क गईं। ऐसे में ये भी सवाल उठ रहे हैं कि जिन माननीयों को संसद में जनता से जुड़े मुद्दे उठाने और उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए भेजा है, वह अपने नाम को ही मुद्दा बनाकर संसद की कार्यवाही के दौरान समय जाया कर रहे हैं। ऐसा करना उचित नहीं है।  

नाम बुलाने पर टोन ठीक नहीं होने का दिया हवाला
इससे पहले संसद में राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी की सासंद जया बच्चन ने शुक्रवार को सभापति जगदीप धनखड़ की टोन पर सवाल उठाए। जया बच्चन ने कहा कि मैं एक कलाकार हूं। बॉडी लैंगुएज समझती हूं। एक्प्रेशन समझती हूं। उन्होंने कहा कि मुझे माफ करिएगा लेकिन आपकी टोन जो है, वह ठीक नहीं है। ये स्वीकार्य नहीं है। जया बच्चन की टिप्पणी पर सभापति भड़क गए। उन्होंने कहा कि आपने महान उपलब्धि हासिल की है, आप जानती हैं कि एक एक्टर डायरेक्टर का सब्जेक्ट है। आप मेरी टोन पर सवाल उठा रही हैं। उन्होंने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। आप सेलिब्रिटी हैं, लेकिन...इस पर विपक्ष की तरफ से यह कहा गया कि ये सीनियर मेंबर हैं संसद की, आप इन्हें सेलिब्रिटी कैसे कह सकते हैं।

सभापति ने जताई नाराजगी
इस पर सभापति ने कहा कि सीनियर मेंबर चेयर को नीचा दिखा रही हैं। मेरे पास अपनी स्क्रिप्ट है। इसके बाद विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर गए। हंगामे पर सभापति ने कहा कि ये चर्चा में शामिल नहीं होना चाहते. ये अपनी ड्यूटी से वॉकआउट कर रहे हैं। सभापति ने भारत छोड़ो आंदोलन से लेकर इमरजेंसी तक का जिक्र कर विपक्ष पर सवाल उठाए। वहीं नेता सदन जेपी नड्डा विपक्ष के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाए।

Also Read

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

22 Nov 2024 11:57 PM

लखनऊ मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें