Luckow Crime : व्यापारी नेता के घर से 15 लाख के जेवर व नकदी चोरी, छत के रास्ते मकान में दाखिल हुए चोर

व्यापारी नेता के घर से 15 लाख के जेवर व नकदी चोरी, छत के रास्ते मकान में दाखिल हुए चोर
UPT | व्यापारी के घर से 15 लाख के जेवर चोरी व नकदी चोरीyoiutut

Nov 28, 2024 13:34

राजधानी के पीजीआई इलाके में बुधवार देर रात चोरों ने व्यापारी के घर को अपना निशाना बनाया। चोरों ने घर से 15 लाख रुपए के आभूषण और कीमती सामान पर हाथ साफ किया।

Nov 28, 2024 13:34

Lucknow News : राजधानी के पीजीआई इलाके में बुधवार देर रात चोरों ने व्यापारी के घर को अपना निशाना बनाया। चोरों ने घर से 15 लाख रुपए के आभूषण और कीमती सामान पर हाथ साफ किया। व्यापारी अपने परिवार के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर चोरी को अंजाम दिया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

कार्यक्रम में गया था परिवार
पुलिस के मुताबिक, कृष्णा कुमार रजक परिवार के साथ वृन्दावन योजना के सेक्टर 7-ए में रहते हैं। रजक ने बताया कि वह सर्व समाज उद्योग व्यापार मण्डल वृन्दावन इकाई के अध्यक्ष हैं। बुधवार को व्यापार मंडल के सेक्टर-2 वृन्दावन योजना स्थित कार्यालय का उद्घाटन समारोह था। वह परिवार समेत समारोह में गए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पत्नी और बहन जब घर पहुंची तो चोरी का पता चला।



पुलिस जांच में जुटी
व्याारी नेता ने बताया कि चोर बेडरूम की अलमारी में रखा छह सोने की अंगूठी, हार सेट, चार जोड़ी कान के झुमके, चांदी की पांच जोड़ी पायल, अंगूठी समेत 15 लाख के जेवर और 22 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। ड्राइंग रूम की आलमारी में रखा चांदी का मोर भी चोर ले गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गयी है।

Also Read

घर में रखा था मां का शव और बकाये पर काट दी बिजली...वायरल वीडियो का सच सामने आने पर दंग रह गए लोग

28 Nov 2024 03:42 PM

लखनऊ Lucknow News : घर में रखा था मां का शव और बकाये पर काट दी बिजली...वायरल वीडियो का सच सामने आने पर दंग रह गए लोग

घर में अपनी मां की अंतिम संस्कार की तैयारी के बीच एक बेटे के इस तरह बिजली दफ्तर के चक्कर लगाने पर सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए। उन्होंने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा सहित यूपीपीसीएल के आलाधिकारियों को टैग करके इस संवेदनहीनता पर शिकायत की। वहीं अधिशासी अभियंता अमित आनंद ने इस वीडियो को... और पढ़ें