कार्यक्रम के दौरान एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बच्चों को साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अनजान मोबाइल नंबर से आने वाले कॉल या मैसेज और ओटीपी शेयर करने से कैसे बचा जाए।
आजमगढ़ में बाल संवाद कार्यक्रम : बच्चों को साइबर अपराध से बचाव की दी गई जानकारी, कहा- अनजान नंबरों से रहें सतर्क
Nov 28, 2024 16:03
Nov 28, 2024 16:03
अनजान नंबरों से रहें सतर्क
कार्यक्रम के दौरान एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बच्चों को साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अनजान मोबाइल नंबर से आने वाले कॉल या मैसेज और ओटीपी शेयर करने से कैसे बचा जाए। बच्चों को यह समझाया गया कि ओटीपी साझा करना कितना खतरनाक हो सकता है और इसे किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए।
साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों का दिया उदाहरण
पुलिस अधिकारियों ने साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों के उदाहरण देकर बच्चों को सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि अनजान वेबसाइटों पर क्लिक करना, संदिग्ध ईमेल्स का जवाब देना और सोशल मीडिया पर अजनबियों से दोस्ती करना जोखिम भरा हो सकता है।
ये भी पढ़ें : अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर सुनवाई टली : विधायक ने हाईकोर्ट से की राहत अपील की, अब 11 दिसंबर को होगी पेशी
कानूनों की दी जानकारी
बच्चों को पुलिस कार्यप्रणाली, नए कानून और शासन की व्यवस्थाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया। उन्हें समझाया गया कि पुलिस किस तरह अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती है और समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करती है। बच्चों को साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर और पुलिस हेल्पलाइन की जानकारी भी दी गई ताकि जरूरत पड़ने पर वे मदद ले सकें।