Baghpat news : खराब रैंकिंग वाले विभागों को डीएम की चेतावनी, अधिशासी अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि

खराब रैंकिंग वाले विभागों को डीएम की चेतावनी, अधिशासी अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि
UPT | जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह

Nov 28, 2024 16:02

जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए आधिकारिक कार्य में करें सुधार नहीं तो कार्यवाही के लिए रहे तैयार।

Nov 28, 2024 16:02

Short Highlights
  • जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक
  • कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए निर्देश 
  • डीएम ने की सीएम डैशबोर्ड कार्यक्रम की समीक्षा 
Baghpat news : आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की "शासी निकाय समिति" की बैठक हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

समस्त कार्यो की समीक्षा बैठक की
स दौरान उन्होंने सीएम डैशबोर्ड कार्यक्रमों के अन्तर्गत समस्त कार्यो की समीक्षा बैठक की। जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। रैंकिंग खराब करने वाले विभागीय अधिकारियों को जिलाधिकारी ने सचेत किया। उन्होंने कहा जिस अधिकारी का कार्य खराब होगा उसे प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी।  

कारण बताओ नोटिस जारी किया
रोडवेज बस अड्डा बनाए जाने का कार्य राजकीय निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा था। जिसको जुलाई2024 में पूर्ण करना था जबकि नवंबर 2024 तक भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ। जिसके कारण जिलाधिकारी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जब तक परियोजना हस्तांतरित ना हो जाए तब तक परियोजना को पूर्ण नहीं माना जाएगा। 

लैपटॉप वितरण ना होने पर नाराजगी जताई 
डीजी शक्ति टैबलेट लैपटॉप वितरण समय से न होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और उसमें अपर जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संबंधित के संबंध में आख्या मांगी।
विद्यालय में 80% से कम विद्यार्थियों की उपस्थिति मिलने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। 

इनको भी मिली प्रतिकूल प्रविष्टि
जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए आधिकारिक कार्य में करें सुधार नहीं तो कार्यवाही के लिए रहे तैयार। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ,अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व पंकज वर्मा ,सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
 

Also Read

 30 नवंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन, 27 दिसंबर को होगी लॉटरी

28 Nov 2024 04:15 PM

गौतमबुद्ध नगर जेवर एयरपोर्ट के पास हाईटेक टाउनशिप : 30 नवंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन, 27 दिसंबर को होगी लॉटरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में लगातार युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। उनका यह प्रयास रंग भी लाने लगा है। सीएम योगी की कोशिशों का ही नतीजा है... और पढ़ें