सीएम योगी ने कांवड़ियों को दी आत्म अनुशासन की नसीहत : कहा- व्यवस्था के साथ जुड़कर यात्रा का लें आनंद

कहा- व्यवस्था के साथ जुड़कर यात्रा का लें आनंद
UPT | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

Jul 30, 2024 00:55

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी पर्व और त्योहार, कोई भी साधना बिना आत्मानुशासन के पूरी नहीं होती है। सुरक्षित यात्रा के लिए हमें न केवल अंतःकरण से बल्कि बाहरी रूप से भी उस पूरी प्रक्रिया के साथ तल्लीन होना पड़ेगा।

Jul 30, 2024 00:55

Lucknow News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों को आत्म अनुशासन की नसीहत दी है। उन्होंने कहा की भगवान शिव बनने के लिए उनके जैसी साधना और भक्ति भी करनी पड़ेगी। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद सहित कई जगहों से कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की बदसलूकी घटनाएं सामने आ रही हैं। इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों को श्रद्धाभाव की याद दिलाते हुए अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा जगविख्यात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि श्रावण मास प्रारंभ हो चुका है। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा जगविख्यात है। पूरे देश में और खास तौर पर उत्तर भारत में इस दौरान शिव भक्त महादेव के अनुष्ठान में लीन होकर सभी शिवालयों में जलाभिषेक के साथ अपनी असीम भक्ति का प्रदर्शन करते हैं। 

सरकार ने कांवड़ यात्रा सुगम ​बनाने के किए इंतजाम
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, उनकी सुगम यात्रा के लिए अनेक प्रबंध किए हैं। कोई भी पर्व और त्योहार, कोई भी साधना बिना आत्मानुशासन के पूरी नहीं होती है। सुरक्षित यात्रा के लिए हमें न केवल अंतःकरण से बल्कि बाहरी रूप से भी उस पूरी प्रक्रिया के साथ तल्लीन होना पड़ेगा। शिव जैसी साधना के लिए उसी प्रकार का आत्म अनुशासन भी चाहिए। 

विभिन्न तबके के लोग कर रहे कांवड़ यात्रियों का सहयोग
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम लोग माहौल देख रहे हैं कि असीम श्रद्धा भाव के साथ जनता जनार्दन, समाज के अलग अलग तबके के लोग कांवड़ यात्रियों की सेवा के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं। सरकार ने भी अपने स्तर पर विभिन्न सुविधाएं प्रदान की हैं। न केवल बेहतरीन पेट्रोलिंग, स्वच्छता, स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से अनेक प्रयास प्रारंभ किए हैं, ​बल्कि आवश्यकता के अनुसार ड्रोन और हेलीकॉप्टर से निगरानी और पुष्प वर्षा की व्यवस्था भी की गई है। 

व्यवस्था के साथ जुड़कर लें आनंद
मुख्यमंत्री ने सभी शिवभक्तों से अपील करते हुए कहा कि वह इस व्यवस्था के साथ जुड़कर इस पूरी यात्रा का न केवल आनंद लें बल्कि पूरे विश्वास के साथ आत्म अनुशासन का परिचय देते रहें। इस पावन श्रावण मास के कांवड़ यात्रा कार्यक्रम को सफलतापूर्व आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंं। 

Also Read

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

22 Nov 2024 11:57 PM

लखनऊ मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें