Lucknow News : सीमेंट को विलासिता वस्तुओं से अलग वर्ग में रखें, डीलर्स एसोसिएशन ने उठाई मांग

सीमेंट को विलासिता वस्तुओं से अलग वर्ग में रखें, डीलर्स एसोसिएशन ने उठाई मांग
UPT | लखनऊ सीमेंट डीलर्स एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह।  

Dec 29, 2024 21:52

लखनऊ सीमेंट डीलर्स एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को बुद्धेश्वर चौराहा के निकट एक निजी होटल में हुआ। समारोह एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री सुभाष अग्रवाल और जिला इकाई संरक्षक मनीष अग्रवाल के समन्वय से हुआ।

Dec 29, 2024 21:52

Short Highlights
  • लखनऊ सीमेंट डीलर्स एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह 
  • अभिषेक मसानी अध्यक्ष और जिम्मी गर्ग ने ली महामंत्री की शपथ 
Lucknow News : लखनऊ सीमेंट डीलर्स एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को बुद्धेश्वर चौराहा के निकट एक निजी होटल में हुआ। समारोह एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री सुभाष अग्रवाल और जिला इकाई संरक्षक मनीष अग्रवाल के समन्वय से हुआ। इस मौके पर व्यापारी नेता श्याममूर्ति गुप्ता और अजय त्रिपाठी मुन्ना ने सीमेंट को विलासिता की वस्तुओं से अलग करने की मांग रखी। इसका सभी व्यापारियों ने समर्थन किया। 

सीमेंट को 18 फीसदी की दर में लाया जाए  
मनीष अग्रवाल ने कहा कि सीमेंट को 18 फीसदी की दर में लाया जाए। देश के पूर्व वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली ने भी इसके लिए वादा किया था लेकिन अब तक अमल नहीं हुआ। इस मौके पर लखनऊ सीमेंट व्यापारियों ने उप्र सीमेंट व्यापार संघ के संरक्षक नरेश जैन, प्रदेश अध्यक्ष श्याममूर्ति गुप्ता, वरिष्ठ महामंत्री मनीष मोदी, अनिल जैन, सुनील कुमार गुप्ता तथा अजय त्रिपाठी मुन्ना का स्वागत किया।



इनको दिलाई गई शपथ
इस मौके पर पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इनमें जिला ईकाई संरक्षक मनीष अग्रवाल, जिला अध्यक्ष अभिषेक मंसानी, जिला वरिष्ठ महामंत्री जिम्मी गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष निर्मल गुप्ता, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष आकाश आहूजा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्पित जैन, संगठन मंत्री महेंद्र गोयल एवं अंकुर जैन, जीएसटी प्रभारी सीए सार्थक जैन, लीगल प्रभारी आईएम पांडे, मल्टीमीडिया संयोजक अंशुल अग्रवाल, परिवहन प्रभारी सागर वर्मा एवं रवि यादव के साथ 10 उपाध्यक्ष, 10 महा मंत्रियों को शपथ दिलाई गई।

Also Read

मध्यांचल डिस्कॉम में 5.83 लाख उपभोक्ताओं ने सरकारी खजाने में जमा कराए 441.23 करोड़, दूसरा चरण शुरू

1 Jan 2025 06:56 PM

लखनऊ UPPCL OTS Scheme : मध्यांचल डिस्कॉम में 5.83 लाख उपभोक्ताओं ने सरकारी खजाने में जमा कराए 441.23 करोड़, दूसरा चरण शुरू

लखनऊ शहर में 'नेवर-पेड' और 'लॉन्ग अन-पेड' श्रेणी में सर्वाधिक पंजीकरण अमौसी क्षेत्र में हुआ। यहां 22,753 उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लिया। इसके बाद लखनऊ सेंट्रल, जानकीपुरम, और गोमती नगर क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। अमौसी क्षेत्र में 5,000 से 25,000 रुपये की बकाया र... और पढ़ें