अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल से नवजात बच्चे की खरीद-फरोख्त का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में नर्स एक दंपती से तीन लाख रुपये में नवजात का सौदा करती दिख रही है। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें...
यूपी@7 : महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी, अलीगढ़ में नर्स ने लगाई नवजात की बोली, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
Jan 01, 2025 19:00
Jan 01, 2025 19:00
महाकुंभ से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बम धमाके की धमकी का मामला सामने आया है। नसर पठान नाम की ID से पोस्ट में कहा गया कि महाकुंभ में बम ब्लास्ट होगा और 1000 हिंदुओं की जान जाएगी। इस पोस्ट को विपिन गौर नामक व्यक्ति ने री-ट्वीट किया, जिसके बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू कर दी। धमकी देने वाले ने अपशब्दों के साथ कुंभ मेले में विस्फोट की बात कही। पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए ID से जुड़े नंबर और ईमेल की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। महाकुंभ में करोड़ों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
अलीगढ़ में नर्स ने लगाई नवजात की बोली
अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल से नवजात बच्चे की खरीद-फरोख्त का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वायरल वीडियो में नर्स एक दंपती से तीन लाख रुपये में नवजात का सौदा करती दिख रही है। नर्स ने बताया कि 2.5 लाख रुपये डॉक्टर को और 50 हजार रुपये उसे मिलेंगे। दंपती ने लिखित गोद लेने की बात कही, लेकिन नर्स ने बच्चे के माता-पिता के हस्ताक्षर वाले दस्तावेज डॉक्टर के पास होने का दावा किया। बाद में बच्चा किसी और को बेचने का आरोप लगा। इस मामले में तीन अस्पताल और कई डॉक्टरों की भूमिका की जांच हो रही है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
उत्तराखंड में यूपी के श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में नए साल पर जागेश्वर धाम जा रहे यूपी के श्रद्धालुओं की कार 65 मीटर गहरी खाई में गिरने से सात लोग घायल हो गए। हादसा बाड़ी छेना इलाके में हुआ, जब बरेली से अर्टिगा कार (UP 16 EK 2368) में सवार श्रद्धालु जागेश्वर धाम जा रहे थे। ड्राइवर का नियंत्रण खोने से कार खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को अल्मोड़ा अस्पताल भेजा गया, जबकि तीन को हल्की चोटें आईं। सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
अवैध लिंग परीक्षण सेंटर का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर थाना क्षेत्र में सोनीपत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक अवैध लिंग परीक्षण अल्ट्रासाउंड सेंटर का पर्दाफाश किया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों शशि, रविंद्र और विकास को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग न्यू सिटी कॉलोनी में मनोज कुमार के मकान में भ्रूण परीक्षण कराते थे, और इसके लिए गर्भवती महिलाओं से पैसे वसूलते थे। खासकर दिल्ली और हरियाणा के सोनीपत से महिलाएं यहां भेजी जाती थीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
बदायूं में SSP दफ्तर के गेट पर आत्मदाह का प्रयास
बदायूं में दिल दहला देने वाली घटना घटी जब एक युवक ने एसएसपी दफ्तर के गेट पर खुद को आग लगा ली। पीड़ित गुलफाम का आरोप है कि दो दिन पहले ई-रिक्शा चलाते वक्त उससे 2200 रुपये छीन लिए गए थे, लेकिन जब उसने इस मामले में पुलिस से FIR दर्ज कराने की कोशिश की तो पुलिस ने न केवल उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि उसे जेल भेजने की धमकी दी।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर
Also Read
4 Jan 2025 11:57 AM
स्टैंड-अप कॉमेडियन अंकित ग्रोवर के अनुभव से जुड़ा है। जिन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि दिल्ली से जैसलमेर की टिकट दिल्ली से दुबई की टिकट से महंगी मिल रही थी। और पढ़ें