अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव को लेकर भारतीत जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच बयानबाजी तेज हो गई है।
अखिलेश यादव के आरोपों पर केशव मौर्य का पलटवार : बोले- मिल्कीपुर में फर्जी पीडीए हार रहा, 2047 तक सत्ता के आसपास भी नहीं आयेंगे
Jan 18, 2025 14:14
Jan 18, 2025 14:14
अखिलेश यादव को मानसिक और दृष्टि दोष
उप मुख्यमंत्री ने शनिवार को मीडिया के बातचीत में कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पिछड़ों, दलितों, गरीबों, मजदूरों, किसानों और महिलाओं की सेवा और उनके जीवन स्तर के ऊपर उठाने का काम किया है। अखिलेश यादव को पता है वह चुनाव हार रहे हैं। 2027 का सत्ताधीश बनने की ख्वाहिश पाले हुए हैं। वे 2047 तक सत्ता के आसपास आने वाले नहीं हैं। खीज मिटाने के लिए एडवांस में मतदान और रिजल्ट की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव का मकर संक्रांति पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने और महाकुंभ में कमियों को दूर करने के आरोप को लेकर कहा कि मां गंगा हरिद्वार में है और प्रयागराज में भी। अखिलेश यादव को अगर कोई मानसिक और दृष्टि दोष है तो मैं गंगा मां से प्रार्थना करूंगा कि उनका यह दोष दूर कर दे।
अखिलेश यादव ने लगाए थे गंभीर आरोप
अखिलेश यादव ने शुक्रवार को अयोध्या में तैनात पुलिस अधिकारियों को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर एक आंकड़ा पोस्ट करते हुए कहा था कि अयोध्या में 19 पुलिस अधिकारियों में केवल तीन ही पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) वर्ग से हैं। यह कुल तैनात अधिकारियों का केवल 15 प्रतिशत है। चुनाव आयोग मिल्कीपुर में भाजपा सरकार के पक्षपाती अधिकारियों की नियुक्ति का संज्ञान ले और अपनी निष्पक्ष कार्यशैली की स्वस्थ परंपरा को सुनिश्चित करते हुए अपनी कड़ी निगरानी में चुनाव करवाए।
Also Read
18 Jan 2025 03:55 PM
पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। उत्तर प्रदेश से तीन दिग्गज खिलाड़ी टीम में शामिल हुए हैं। टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी 2025 से शुरू होगा, जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी। और पढ़ें