बदलता उत्तर प्रदेश : जेवर एयरपोर्ट-गंगा एक्सप्रेसवे लिंक के साथ बनेगा औद्योगिक गलियारा, यूपीडा बोर्ड से मिली मंजूरी

जेवर एयरपोर्ट-गंगा एक्सप्रेसवे लिंक के साथ बनेगा औद्योगिक गलियारा, यूपीडा बोर्ड से मिली मंजूरी
UPT | Symbolic photo

Jan 18, 2025 16:10

ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों ओर औद्योगिक गलियारा बनाया जाएगा। जिससे नई औद्योगिक इकाइयों को जमीन उपलब्ध होगी। जेवर एयरपोर्ट, चोला रेलवे स्टेशन और गंगा के साथ यमुना एक्सप्रेसवे...

Jan 18, 2025 16:10

Greater Noida News : जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाले नए लिंक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के साथ औद्योगिक गलियारा भी विकसित किया जाएगा। जिससे क्षेत्र में औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों को नई ऊंचाई मिलेगी। यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) द्वारा प्रस्तावित इस परियोजना को यूपीडा बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है।  

औद्योगिक विकास को बढ़ावा 
इस ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों ओर औद्योगिक गलियारा बनाया जाएगा। जिससे नई औद्योगिक इकाइयों को जमीन उपलब्ध होगी। जेवर एयरपोर्ट, चोला रेलवे स्टेशन और गंगा के साथ यमुना एक्सप्रेसवे से नजदीकी के चलते निवेशकों और निर्यातकों को भारी सहूलियत मिलेगी। यह पहल क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा करने और आर्थिक गतिविधियों को तेज करने में सहायक होगी।  

बदलाव के साथ कार्य योजना
पहले इस लिंक एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे के 48 किमी आगे से शुरू होना था, लेकिन संशोधित योजना के अनुसार इसे यमुना एक्सप्रेसवे के 24.8 किमी से शुरू किया जाएगा। इस बदलाव के साथ एक्सप्रेसवे की लंबाई 86 किमी से घटाकर 76 किमी कर दी गई है। यह बदलाव न केवल निर्माण लागत को कम करेगा। बल्कि परियोजना को समय पर पूरा करने में भी मददगार होगा।  

प्रोजेक्ट की प्रगति
बुलंदशहर से होते हुए यह लिंक एक्सप्रेसवे जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। जिससे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी सीधे आगरा और प्रयागराज तक हो जाएगी। परियोजना के सलाहकार एडिकान लिमिटेड द्वारा तैयार डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) अगले महीने मंजूर की जाएगी। इस 76 किमी लंबे एक्सप्रेसवे को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य है।  

निवेशकों के लिए वरदान
यह परियोजना उत्तर प्रदेश को औद्योगिक हब के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ने से न केवल लॉजिस्टिक्स की सुविधा बेहतर होगी।बल्कि अंतरराष्ट्रीय और घरेलू व्यापार भी सुगम होगा।

Also Read

बागपत में 40,000 घरौनियों का वितरण, लाभार्थियों ने कहा- 'अब मिला संपत्ति का मालिकाना हक'

18 Jan 2025 05:02 PM

बागपत बदलता उत्तर प्रदेश : बागपत में 40,000 घरौनियों का वितरण, लाभार्थियों ने कहा- 'अब मिला संपत्ति का मालिकाना हक'

स्वामित्व योजना न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति के अधिकार सुनिश्चित कर रही है, बल्कि भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण से सटीक और पारदर्शी प्रणाली भी स्थापित कर रही है। और पढ़ें