समारोह के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। केजीएमयू को रंगीन झालरों से सजाया गया है। कुलपति ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और विशेष अतिथि राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही कानपुर आईआईटी के निदेशक डॉ. मनिंद्र अग्रवाल मुख्य व्याख्यान देंगे।
केजीएमयू का 120वां स्थापना दिवस समारोह कल : सीएम योगी मेधावियों को देंगे मेडल, 80.31 प्रतिशत पर छात्राओं का कब्जा
Dec 20, 2024 19:17
Dec 20, 2024 19:17
अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में होगा आयोजन
इस भव्य आयोजन का साक्षी अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर बनेगा। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि समारोह में कुल 66 मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें 53 छात्राओं ने मेडल जीते हैं, जबकि 13 छात्र मेडल प्राप्त करने में सफल रहे हैं।
गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल का बंटवारा
गोल्ड मेडल : कुल 63 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे, जिनमें 34 एमबीबीएस छात्रों ने और 29 बीडीएस छात्रों ने अपनी जगह बनाई।
सिल्वर मेडल : कुल 44 सिल्वर मेडल में 19 एमबीबीएस और 25 बीडीएस छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
ब्रॉन्ज मेडल : 12 ब्रॉन्ज मेडल, जिनमें 6 एमबीबीएस और 6 बीडीएस छात्रों को दिए जाएंगे।
इसके अलावा चार बुक प्राइज, चार कैश प्राइज, दो जानवी दत्त मेडल और तीन स्पोर्ट्स कोटे के मेडल भी वितरित किए जाएंगे।
डॉ. मनिंद्र अग्रवाल देंगे व्याख्यान
समारोह के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। केजीएमयू को रंगीन झालरों से सजाया गया है। कुलपति ने बताया कि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और विशेष अतिथि राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही कानपुर आईआईटी के निदेशक डॉ. मनिंद्र अग्रवाल मुख्य व्याख्यान देंगे। डॉ. मनिंद्र अग्रवाल ने कोविड संक्रमण के दौरान अपने सटीक आकलनों से देशभर में अपनी पहचान बनाई। उनके द्वारा किए गए गणितीय विश्लेषण कोविड के प्रभाव को समझने और उससे निपटने में बेहद प्रभावी साबित हुए। उनका व्याख्यान समारोह का मुख्य आकर्षण होगा।
महिला सशक्तीकरण की मिसाल
केजीएमयू का यह दीक्षांत समारोह महिला सशक्तीकरण का प्रतीक भी बन रहा है। कुल 66 मेडल में से 80 फीसदी से अधिक मेडल जीतकर छात्राओं ने साबित कर दिया कि वे शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही हैं।
Also Read
20 Dec 2024 09:56 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई 2024 से लागू होने वाले तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। और पढ़ें