Lucknow News : आठ किलो के दुर्लभ ट्यूमर से दब गईं थी आंतें, केजीएमयू के डॉक्टरों ने ऐसे बचाई बुजुर्ग की जान

आठ किलो के दुर्लभ ट्यूमर से दब गईं थी आंतें, केजीएमयू के डॉक्टरों ने ऐसे बचाई बुजुर्ग की जान
UPT | केजीएमयू के डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी कर बचाई बुजुर्ग की जान।

Dec 28, 2024 20:11

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने दुर्लभ ट्यूमर से पीड़ित बुजुर्ग की जटिल सर्जरी करने में सफलता हासिल की है। सिर और गले में होना वाला ट्यूमर पेट में पनप रहा था।

Dec 28, 2024 20:11

Lucknow News : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के डॉक्टरों ने बेहद दुर्लभ ट्यूमर से पीड़ित बुजुर्ग की जटिल सर्जरी करने में सफलता हासिल की है। सिर और गले में होना वाला ट्यूमर पेट में पनप रहा था। सर्जरी के बाद मरीज के पेट से आठ किलो का ट्यूमर निकाला गया। सर्जरी करने वाली डॉ. सौम्या सिंह के मुताबिक, इस तरह के ट्यूमर के पूरी दुनिया में अभी तक सिर्फ 30 मामले ही मिले हैं। यह ट्यूमर सिर और गले में पनपता है। जो जन्मजात समस्याओं की वजह से होता है। 

14 हजार रुपये आया खर्च
डॉ. सौम्या के अनुसार, पहले गैस्ट्रो सर्जरी विभाग में मरीज के ऑपरेशन की योजना बनाई गई। वेटिंग ज्यादा होने के कारण मरीज के परिवार ने निजी अस्पताल से भी संपर्क किया। वहां सर्जरी का खर्च करीब चार लाख रुपये बताया गया। जो मरीज की आर्थिक स्थिति के हिसाब से बहुत अधिक था। इस पर जनरल सर्जरी विभाग में इलाज कराने का फैसला किया गया। 13 दिसम्बर को सर्जरी की गई और अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। सर्जरी में 14 हजार रुपये का खर्च आया।



पूरी तरह दब गईं थी आंतें
डॉ. सौम्या सिंह ने बताया कि ट्यूमर के कारण पेट की आंतें पूरी तरह से दब गई थीं। सर्जरी के दौरान यह सामने आया कि ट्यूमर कई बार पलट चुका था। जिसके कारण भयंकर दर्द शुरू हो गया था। इसके अलावा ट्यूमर में एक लीटर खून भी भरा हुआ था। इसी वजह से मरीज का हीमोग्लोबिन लगभग छह तक गिर गया था। सर्जरी के दौरान मरीज को कई यूनिट खून भी चढ़ाना पड़ा। हालांकि, सर्जरी के बाद मरीज को आईसीयू की जरूरत नहीं पड़ी।

सर्जरी करने वाली टीम
डॉ. सौम्या सिंह, प्रो. जेके कुशवाहा, प्रो. केके सिंह, रेडियोलॉजी के प्रो. अनित परिहार और डॉ. सौरभ, एनेस्थीसिया विभाग के के डॉ. शशांक कनौजिया, डॉ. ऋषभ और डॉ. वैशाली और ब्लड बैंक की डॉ. तुलिका चंद्रा।

Also Read

 समय पर इलाज ही बचा सकता है जान, हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षणों को न करें नजरअंदाज

29 Dec 2024 10:41 AM

लखनऊ दिल की बीमारियों से बचाव : समय पर इलाज ही बचा सकता है जान, हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षणों को न करें नजरअंदाज

हार्ट अटैक के मरीजों को 'गोल्डन आवर' में इलाज मिलना बेहद जरूरी है। यह वह समय होता है जब त्वरित हस्तक्षेप से मरीज की जान बचाई जा सकती है। हर अस्पताल में एक अच्छी तरह से सुसज्जित और प्रशिक्षित आपातकालीन विभाग होना चाहिए। और पढ़ें