लखीमपुर से बड़ी खबर : स्कूल में अचानक बेहोश हो गई 20 छात्राएं, मच गया हड़कंप

स्कूल में अचानक बेहोश हो गई 20 छात्राएं, मच गया हड़कंप
UPT | अस्पताल में भर्ती छात्रा

Jul 16, 2024 18:55

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज में मंगलवार को कक्षा 10 में पढ़ने वाली  20 से अधिक छात्राएं अचानक बेहोश हो गईं। इसके बाद...

Jul 16, 2024 18:55

Lakhimpur News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर स्थित आर्य कन्या इंटर कॉलेज में मंगलवार को कक्षा 10 में पढ़ने वाली  20 से अधिक छात्राएं अचानक बेहोश हो गईं। इसके बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत बेहोश हुई छात्राओं को आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया। 

गर्मी और उमस के कारण हुई बेहोश
जानकारी के अनुसार, लखीमपुर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में मंगलवार सुबह कक्षा 10 में पढ़ने वाली 20 से अधिक छात्राएं अचानक उमस और गर्मी के कारण बेहोश हो गईं। अचानक इतनी छात्राओं के बेहोश होने से स्कूल में अफरा-तफरी फैल गई। शिक्षकों ने छात्राओं को नजदीक के अस्पताल में दिखाया। जिसके बाद उनकी तबीयत को देखते हुए जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में फिलहाल तीन छात्राओं को भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती छात्रा के अनुसार वह आर कन्या इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा है। रोज की तरह सही समय पर कॉलेज पहुंची और अन्य छात्राओं के साथ कक्षा में बैठी थी। छात्रा के अनुसार क्लास में 80 छात्राएं हैं। मंगलवार को करीब 40- 42 छात्राएं कक्षा में उपस्थित थीं। 

कक्षा में लगे है दो पंखे, वो भी चलते हैं बहुत धीमा 
छात्रा के अनुसार, क्लासरूम में दो पंखे हैं लगे है, मगर ये पंखे काफी धीमी गति से चलते हैं। मंगलवार को कक्षा में बहुत उमस और गर्मी लग रही थी। सुबह लगभग नौ बजे गर्मी की वजह से कई छात्राएं बेहोश होनी शुरू हो गईं। प्राथमिक उपचार पर उन्हें होश में लाया गया। उसने यह भी बताया कि कुछ देर बाद ही आधा दर्जन से अधिक छात्राएं एक-एक कर बेहोश हो गईं। बेहोश हुईं छात्राओं में कुछ को उनके परिजन निजी अस्पताल में उपचार कराने के लिए ले गए हैं। इस दौरान जिला अस्पातल में छात्रा दीपशिखा, अंशिका व गुड़िया को भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि तीन छात्राएं अस्पताल में भर्ती हैं। उनका इलाज किया जा रहा है, सभी की हालत बेहतर है।

Also Read

किडनी के मरीजों को कुपोषण से राहत, एसजीपीजीआई का डायलिसिस में नया अध्ययन कामयाब

23 Nov 2024 10:59 AM

लखनऊ Lucknow News : किडनी के मरीजों को कुपोषण से राहत, एसजीपीजीआई का डायलिसिस में नया अध्ययन कामयाब

आईडीपीएन थेरेपी ने मरीजों के शारीरिक और जैविक स्वास्थ्य में सुधार किया। मरीजों के शरीर के वजन, बांह की मांसपेशियों, सीरम ट्रांसथायरेटिन और एल्ब्यूमिन के स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। इस चिकित्सा पद्धति को अंतिम चरण के किडनी रोग से पीड़ित मरीजों में कुपोषण के इलाज में प्रभ... और पढ़ें