Lakhimpur Kheri News : नाबालिग से रेप, वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, पुलिस ने दिखाया ठिकाना

नाबालिग से रेप, वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, पुलिस ने दिखाया ठिकाना
UPT | किशोरी से रेप के आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा।

Oct 01, 2024 15:04

लखीमपुर खीरी के पलिया कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी से रेप के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि आरोपी युवती का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था, जिसकी...

Oct 01, 2024 15:04

Lakhimpur Kheri News : लखीमपुर खीरी के पलिया कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग किशोरी से रेप के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जाता है कि आरोपी युवती का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था, जिसकी बदौलत वह किशोरी को लगातार ब्लैकमेल करता था। पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये है पूरा मामला
कोतवाल मनबोध तिवारी ने बताया कि अपराध की रोकथाम और वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पलिया पुलिस ने पाक्सो एक्ट के आरोपी एहसास गुप्ता को मेला मैदान तिराहा कस्बे से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में चौकी इंचार्ज उदयवीर यादव, आरक्षी परीक्षित सैनी और पवन कुमार वर्मा आदि शामिल रहे।

Also Read

सेवानिवृत्त IAS अफसर मोहिन्दर सिंह आज ईडी दफ्तर में तलब, अब तक जारी हो चुकी है तीन नोटिस

16 Oct 2024 10:33 AM

लखनऊ स्मारक घोटाला : सेवानिवृत्त IAS अफसर मोहिन्दर सिंह आज ईडी दफ्तर में तलब, अब तक जारी हो चुकी है तीन नोटिस

ईडी ने अरबों रुपये के स्मारक घोटाले की जांच में तेजी ला दी है। ईडी और विजिलेंस दोनों ही इस मामले में कई अफसरों और ठेकेदारों को नोटिस जारी कर चुके हैं। ईडी अधिकारियों के मुताबिक, यह जांच प्रक्रिया लंबी हो सकती है। और पढ़ें