Meerut News : बाल उगाने की दवा मात्र 20 रुपये में, सिर पर लगवाने के लिए समर गार्डन में उमड़ी भीड़, जानिए पूरा मामला

बाल उगाने की दवा मात्र 20 रुपये में, सिर पर लगवाने के लिए समर गार्डन में उमड़ी भीड़, जानिए पूरा मामला
UPT | सिर पर लगवाने के लिए समर गार्डन में उमड़ी भीड़।

Dec 16, 2024 01:46

उत्तर प्रदेश के मेरठ में 20 रुपए में बाल उगाने की दवा सिर पर लगवाने के लिए लोगों की भीड़ टूट पड़ी। लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी

Dec 16, 2024 01:46

Short Highlights
  • दवा लगाने के लिए 20 रुपये लिए जा रहे थे और 300 रुपये की एक तेल की शीशी दिया।
  • इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने हाथ खड़े कर दिए।
Meerut News : उत्तर प्रदेश के मेरठ में 20 रुपए में बाल उगाने की दवा सिर पर लगवाने के लिए लोगों की भीड़ टूट पड़ी। लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। सिर से गायब होते बालों को रोकने के लिए हर जतन कर चुके लोग यहां लाइन लगाकर खड़े हो गए। भीड़ इतनी हो गई कि लोगों को टोकन देकर लाइन में खड़ा कराया गया। 



पुलिस-प्रशासन बेखबर बना रहा
लोगों के सिर पर दवा लगाने से पहले पूरे बाल उस्तरे से कटवाने होते हैं, इसलिए इसी जगह पर दो नाई बुलाकर बैठा लिए गए। पूरे दिन यही काम होता रहा और पुलिस-प्रशासन बेखबर बना रहा। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी मिलते ही हाथ खड़े कर दिए। लिसाड़ी गेट समर कॉलोनी में शौकत बैंक्वेट हॉल में बिजनौर के सलमान और अनीस साथियों के साथ बाल उगाने की दवा लगाने के लिए रविवार को पहुंचे। इस बात को लेकर पिछले एक सप्ताह से प्रचार किया जा रहा था। रविवार और सोमवार को मेरठ में दवा लगाने का समय निर्धारित किया गया, जबकि दिल्ली में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दवा लगाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : ललितपुर में भीषण हादसा : ऑटो और कंटेनर की जोरदार टक्कर, तीन की मौत, दर्जनों घायल

बाल कटाकर आना होगा
जानकारी के मुताबिक, शौकत बैंक्वेट हॉल में रविवार सुबह से ही सिर के बाल उगाने की दवा लगवाने के लिए भीड़ लग गई। दवा लगवाने के लिए लोगों की भारी भीड़ की वजह से सड़क तक जाम लग गया। इस दौरान दवा लगाने वालों ने यह भी बता दिया कि जिसको भी दवा लगवानी है, उन्हें उस्तरे से सिर के सारे बाल कटाकर आना होगा। इसके बाद भीड़ आसपास के क्षेत्र में तमाम नाई की दुकानों पर दौड़ गई।बाद में कुछ नाई को वहीं बैंक्वेट हॉल में बुलाकर टोकन सिस्टम शुरू किया गया। लोगों को टोकन देकर उन्हें पहले लाइन लगाव बाल कटवाने के लिए बैठाया गया। इसके बाद इन्हें दवा लगवाने लिए भेजा गया। दवा लगाने के लिए 20 रुपये लिए जा रहे थे 300 रुपये की एक तेल की शीशी दी जा रही थी।

यह भी पढ़ें : Basti News : मुस्लिम युवक से तंग आकर किशोरी ने लगाई फांसी, दो साल से डरा-धमका रहा था आरोपी
 

Also Read