Mirzapur News : कनेक्शन कटने पर पिता-पुत्र ने मचाया हंगामा, जेई और बिजली कर्मियों को जमकर पीटा, सरकारी कागज फाड़ने का आरोप

कनेक्शन कटने पर पिता-पुत्र ने मचाया हंगामा, जेई और बिजली कर्मियों को जमकर पीटा, सरकारी कागज फाड़ने का आरोप
UPT | वीडियो वायरल।

Dec 16, 2024 02:12

यूपी के मिर्जापुर में रविवार को बिजली बिल बकायेदारों की जांच करने  पहुंचे जेई और कर्मियों की एक उपभोक्ता और उसके परिवार के सदस्यों ने...

Dec 16, 2024 02:12

Short Highlights
  • मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
  • जांच करने पहुंची टीम से कहासुनी करते हुए हमला कर दिए।
Mirzapur News : यूपी के मिर्जापुर में रविवार को बिजली बिल बकायेदारों की जांच करने  पहुंचे जेई और कर्मियों की एक उपभोक्ता और उसके परिवार के सदस्यों ने जमकर पिटाई कर दी। साथ ही सरकारी कागज फाड़ने का भी आरोप है। मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि उत्तर प्रदेश टाइम्स वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 



तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित जेई की तहरीर पर उपभोक्ता समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। आरोप है कि लालगंज क्षेत्र के पुरानीपुर बस्ती गांव का रहने वाले रामसागर पर 73,436 रुपये का बिजली बिल बकाया था। अवर अभियंता नईम खान ने कनेक्शन काटने करने की कार्रवाई की। जिससे रामसागर और उनके बेटे गुस्से में आ गए। जांच करने पहुंची टीम से कहासुनी करते हुए हमला कर दिए। उपभोक्ता व उनके परिवार के सदस्यों ने जेई और कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। मारपीट के दौरान उपभोक्ताओं ने सरकारी कागजात भी फाड़ दिए। घटना के बाद अवर अभियंता नईम खान ने रामसागर और उनके परिवार के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें : Basti News : मुस्लिम युवक से तंग आकर किशोरी ने लगाई फांसी, दो साल से डरा-धमका रहा था आरोपी

अवैध कनेक्शन जोड़ने की कोशिश की... 
एसडीओ सुजीत कुमार यादव ने बताया कि उपभोक्ता ने अवैध कनेक्शन जोड़ने की कोशिश की और जब उन्हें रोका गया तो मारपीट की। बिजली विभाग के कर्मियों ने हमले की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : ललितपुर में भीषण हादसा : ऑटो और कंटेनर की जोरदार टक्कर, तीन की मौत, दर्जनों घायल
 

Also Read