70 वर्ष या उससे से अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य संबंधी लाभ देने के लिए सरकार ने योजना की शुरुआत कर दी है। इसके अंतर्गत पहला आयुष्मान कार्ड भी जनपद...
Lakhimpur Kheri News : 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का भी बनने लगा आयुष्मान कार्ड, जानें डिटेल...
Nov 05, 2024 15:09
Nov 05, 2024 15:09
- योजना में 70 वर्ष या उससे से अधिक आयु वर्ग के वृद्ध शामिल।
- 74 साल के गिरीश कुमार सिंह का जिले में बना पहला कार्ड।
जमीन पर उतरी योजना
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. अमितेश दत्त द्विवेदी ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष या उससे से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया जनपद में शासन के निर्देश के बाद सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता के निर्देश पर शुरू हो गई है।
आयुष्मान मित्र राधा ने बनाया कार्ड
डिप्टी सीएमओ डॉ. अमितेश दत्त द्विवेदी ने बताया कि जिला महिला चिकित्सालय में तैनात आयुष्मान मित्र राधा द्वारा गिरीश कुमार सिंह का पहला कार्ड बनाया गया है। वह लखीमपुर के शास्त्री नगर मोहल्ले के रहने वाले हैं। उनकी जन्मतिथि 1950 है। उन्हें आयुष्मान कार्ड सोमवार को प्रदान कर दिया गया। इस दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अक्षत अग्रवाल, जिला सूचना प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
Also Read
5 Nov 2024 07:52 PM
अहम बात है कि डीजीपी की स्थाई नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लंबित है, जिसमें कार्यवाहक डीजीपी की तैनाती को असंवैधानिक बताया गया है। इस मामले में 14 नवंबर को यूपी सरकार को शपथ पत्र दाखिल करना है। और पढ़ें