कौशाम्बी पुलिस की कार्रवाई : सर्राफा व्यापारी से लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली

सर्राफा व्यापारी से लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली
UPT | पुलिस की गिरफ्त में घायल आरोपी

Nov 22, 2024 11:54

कौशांबी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सर्राफा व्यापारी से हुई लूटकांड का खुलासा किया है। पुलिस ने एक बड़े अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से लूट का सामान, अवैध हथियार और एक बाइक बरामद हुई है।

Nov 22, 2024 11:54

Kaushambi News : कौशांबी पुलिस ने अपनी सतर्कता और तेज़ कार्रवाई से बीते दिनों सर्राफा व्यापारी से हुई लूटकांड का खुलासा करते हुए एक बड़े अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह और थाना संदीपन घाट पुलिस की संयुक्त टीम ने इस मुठभेड़ को अंजाम दिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाले एक आरोपी को गोली लगने से घायल अवस्था में दबोचा गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से लूट का सामान, अवैध हथियार और एक बाइक बरामद की।

खुफिया सूचना पर त्वरित कार्रवाई
गुरुवार रात पुलिस को सूचना मिली कि मूरतगंज के चंदवारी पुलिया के पास दो संदिग्ध व्यक्ति एक मोटरसाइकिल के साथ खड़े हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना पर थाना संदीपन घाट प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पहले से मौजूद एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह और उनकी टीम को भी अलर्ट किया गया। जैसे ही पुलिस संदिग्धों के करीब पहुंची, दोनों आरोपियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। रोकने के प्रयास में उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी घायल हो गया।


लूटकांड का बड़ा खुलासा
पकड़े गए आरोपी के पास से एक काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल (बिना नंबर), एक अवैध देशी तमंचा, जिंदा कारतूस और उदहीन बाजार में हुई सर्राफा व्यापारी की लूट का सामान बरामद हुआ। घायल आरोपी ने पुलिस पूछताछ में लूट की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। घायल आरोपी को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान जारी है।

पुलिस की सूझबूझ और नेतृत्व की मिसाल
दो दिन पहले हुए संदीपन घाट और पैंसा थाना क्षेत्र में हुए सर्राफा लूटकांड ने इलाके में हड़कंप मचा दिया था। इसके बाद एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन विशेष टीमों का गठन किया था। उनके नेतृत्व और टीमों की मेहनत ने इस मुठभेड़ को सफल बनाया और मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें : शर्मनाक : टॉफी का लालच देकर मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म, अधमरी हालत में छोड़ भागे आरोपी

एसपी का संदेश : अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने पुलिस टीम की इस बहादुरी और तत्परता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्रवाई पुलिस की अपराधियों के खिलाफ सख्त नीति और जनता की सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने फरार आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि अपराध पर उनकी पकड़ मजबूत है और किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : कौशाम्बी में सर्राफा कारोबारी से 50 लाख की लूट : हवाई फायरिंग करते हुए भागे बदमाश, एक को ग्रामीणों ने पकड़ा

Also Read

श्रृंगवेरपुर धाम का होगा कायाकल्प, धार्मिक और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

22 Nov 2024 02:41 PM

प्रयागराज महाकुंभ 2025 : श्रृंगवेरपुर धाम का होगा कायाकल्प, धार्मिक और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

राम नगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के भव्य निर्माण और गर्भगृह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद, अब प्रभु राम के अनन्य भक्त निषादराज की राजधानी श्रृंगवेरपुर को भी भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। और पढ़ें