उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के नौरंगाबाद मार्ग स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में बसपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख मायावती का जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने बड़ा संकल्प लिया है। पूर्व एमएलसी अतर...
Lakhimpur Kheri News : बसपा कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प, साल 2027 में बनाएंगे मायावती की सरकार...
Jan 16, 2025 13:57
Jan 16, 2025 13:57
बसपा की सरकार में था कानून का राज
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी अतर सिंह रावत ने बसपा की पिछली सरकारों की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मायावती के शासनकाल में 'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय' का नारा साकार हुआ था। उनके नेतृत्व में कानून का राज था और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा था। किसान, मजदूर और युवाओं की स्थिति बेहतर थी। वर्तमान भाजपा सरकार पर हमला करते हुए रावत ने कहा कि मौजूदा सरकार में हर वर्ग परेशान है और महंगाई चरम पर है। जिलाध्यक्ष मनमोहन मौर्या ने कार्यकर्ताओं से मायावती के नेतृत्व को मजबूत करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री माया प्रसाद, तनवीर हजारी, उमाशंकर गौतम समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। जिला प्रभारी जयवीर गौतम ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।
Also Read
16 Jan 2025 11:03 PM
राजधानी लखनऊ सातवीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 की मेजबानी करेगा। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 17 से 20 जनवरी तक आयोजित इस चैंपियनशिप में देश भर से 24 टीमों के खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे। और पढ़ें