डीएम और एसपी ने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जांच करके विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए।
थाना समाधान दिवस : लखीमपुर खीरी में डीएम और एसपी ने सुनीं समस्याएं, निस्तारण के निर्देश दिए, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
Oct 26, 2024 18:42
Oct 26, 2024 18:42
पुलिस-राजस्व विवादों के समाधान पर जोर
थाना समाधान दिवस के दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने राजस्व और पुलिस से संबंधित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का निस्तारण आपसी सामंजस्य से किया जाए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पीड़ितों की समस्याओं को समझते हुए त्वरित समाधान करें।
डीएम ने यह भी निर्देश दिए कि विवादित मामलों में फोर्स के साथ राजस्वकर्मी मौके पर जाकर समाधान करें। यदि मामला अधिक जटिल या गंभीर हो, तो एसडीएम या तहसीलदार को तुरंत सूचित करें, ताकि वे स्वयं मौके पर जाकर समाधान कर सकें।
निष्पक्ष जांच के निर्देश
समाधान दिवस के मौके पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करें। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण हो।
इस अवसर पर तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक सहित राजस्व और पुलिस विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। डीएम और एसपी ने अधिकारियों से कहा कि जनहित से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए, ताकि जनता को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
शिकायतों के शीघ्र निस्तारण का प्रयास
थाना समाधान दिवस का उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों को सुनना और उनका त्वरित निस्तारण करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा और उनका शीघ्र समाधान किया जाएगा। डीएम और एसपी की मौजूदगी से फरियादियों में आशा जगी है कि उनकी समस्याओं का सही तरीके से समाधान होगा।
समर्पित प्रयासों से जनहित को प्राथमिकता
इस तरह के समाधान दिवस के आयोजन से प्रशासन का मकसद जनता के बीच विश्वास को मजबूत करना और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाना है। डीएम और एसपी की सक्रियता और समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित निर्देश देने से यह संदेश मिलता है कि प्रशासन आम लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर है। इससे जनता के बीच प्रशासनिक प्रक्रिया पर विश्वास और भी मजबूत होता है।
Also Read
23 Nov 2024 10:41 PM
यूपी विधानसभा उपचुनाव के नतीजों पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि जनता ने तुष्टिकरण और भ्रम की राजनीति को नकारते हुए एक बार फिर विकास और सुशासन को चुना है। और पढ़ें