Lakhimpur Kheri News : दुधवा-लखनऊ हवाई सेवा की शुरुआत, मात्र 5000 रुपए में करें सफर

दुधवा-लखनऊ हवाई सेवा की शुरुआत, मात्र 5000 रुपए में करें सफर
UPT | हवाई पट्टी पर विशेष निरीक्षण

Nov 25, 2024 16:01

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व, जो कि भारत और नेपाल के बीच स्थित है, अब पर्यटकों के लिए एक नई सौगात लेकर आया है...

Nov 25, 2024 16:01

Lakhimpur Kheri News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व, जो कि भारत और नेपाल के बीच स्थित है, अब पर्यटकों के लिए एक नई सौगात लेकर आया है। पर्यटकों को जंगल में विचरण करने वाले वन्य जीवों को देखने के लिए अब हवाई यात्रा का विकल्प मिलेगा, जिससे दुधवा पहुंचना और भी सुविधाजनक हो गया है। इस हवाई सेवा का शुभारंभ आज पालिया एयरपोर्ट पर हुआ, जिसमें पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, वन, पर्यावरण और जंतु उद्यान राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

मात्र एक घंटे में पूरा होगा सफर
इस हवाई सेवा के शुभारंभ से पर्यटकों के लिए यात्रा में आसानी होगी। पहले जो यात्री लखनऊ से दुधवा तक पहुंचने के लिए 5 से 6 घंटे सड़क मार्ग पर यात्रा करते थे, अब यह सफर सिर्फ एक घंटे में पूरा होगा। यह सेवा उत्तर प्रदेश सरकार की इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने की योजना का हिस्सा है, जिससे दुधवा टाइगर रिजर्व को और अधिक पर्यटकों तक पहुंचाने की उम्मीद जताई जा रही है।

दिसंबर से नियमित हवाई संचालन शुरू 
पालिया एयरपोर्ट से यह हवाई सेवा 25 नवंबर से शुरू हो गई है और दिसंबर के पहले हफ्ते से बारह सीटर चार्टर प्लेनों का नियमित संचालन भी शुरू हो जाएगा। इस सेवा के माध्यम से पर्यटक अब लखनऊ से पलिया होते हुए दुधवा तक एयरलाइंस द्वारा आसानी से पहुंच सकेंगे। यह सेवा नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा तैयार की गई हवाई पट्टी से संचालित होगी।

पांच हजार होगा किराया
इस सेवा के तहत हेलीकॉप्टर से यात्रा करने के लिए पर्यटकों को 5000 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। जेटसर्व एविएशन पर्यटन लिमिटेड के साथ एमओयू साइन किए जाने के बाद यह सेवा आधिकारिक रूप से शुरू हुई है, जो दुधवा के आसपास के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवादी' और 'धर्मनिरपेक्ष' शब्द बरकरार, CJI बोले- इतने सालों बाद क्यों उठा मुद्दा

Also Read

निर्दोष लोगों की गई जान, आम आदमी पार्टी ने भाजपा को घेरा 

25 Nov 2024 05:32 PM

लखनऊ संभल हिंसा सोची-समझी साजिश : निर्दोष लोगों की गई जान, आम आदमी पार्टी ने भाजपा को घेरा 

संभल में हिंसा पर अब आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। आप ने इस हिंसा को भाजपा की सोची समझी साजिश का दुष्परिणाम बताया है। और पढ़ें