लखीमपुर खीरी जिले के रकेहटी देहात गांव में आयोजित झोलहू मेले में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। मेले में बगैर अनुमति के लगाए गए ओवर हाइट झूले पर एक बच्ची 30 सेकंड तक लटकी रही, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
प्रशासन की लापरवाही : लखीमपुर खीरी में खतरनाक झूले में फंसी बच्ची, दिल को झकझोर देने वाला वीडियो वायरल
Dec 05, 2024 12:17
Dec 05, 2024 12:17
- बच्ची झूले से लटकती हुई चिल्ला रही थी, लेकिन झूला बंद नहीं हुआ।
- पास खड़े लोग उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन झूला चलता रहा।
- घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हरकत में आया प्रशासन।
झूले से लटकती हुई बच्ची चिल्लाती रही
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची झूले से लटकती हुई चिल्ला रही थी, लेकिन झूला बंद नहीं हुआ। पास खड़े लोग उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन झूला चलता रहा और बच्ची के साथ खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन हरकत में आ गए हैं।
झूले के संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाईलखीमपुर खीरी : रकेहटी देहात गांव में बड़ा हादसा होते होते टला। झोलहू मेले में बगैर अनुमति के लगाए गए ओवर हाइट झूले पर 30 सेकंड तक लटकी रही एक बच्ची, वीडियो वायरल।@DmKheri @kheripolice #viralvideo pic.twitter.com/iaRxbIU76n
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) December 5, 2024
निघासन कोतवाली के प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि अभी तक बच्ची की पहचान नहीं हो पाई है। झूले के संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, निघासन एसडीएम राजीव निगम ने कहा कि बच्ची सुरक्षित है और उसकी पहचान जल्द ही की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने दो दिन पहले ही इस मेले में जाकर झूला बंद कराया था, फिर भी यह झूला फिर से चलाया गया, जो प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।
Also Read
27 Dec 2024 12:46 AM
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात करीब 10 बजे दिल्ली एम्स में निधन हो गया। उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के राजनीतिक नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया। और पढ़ें