प्रशासन की लापरवाही : लखीमपुर खीरी में खतरनाक झूले में फंसी बच्ची, दिल को झकझोर देने वाला वीडियो वायरल

लखीमपुर खीरी में खतरनाक झूले में फंसी बच्ची, दिल को झकझोर देने वाला वीडियो वायरल
UPT | झूले पर लटक रही बच्ची का फोटो

Dec 05, 2024 12:17

लखीमपुर खीरी जिले के रकेहटी देहात गांव में आयोजित झोलहू मेले में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। मेले में बगैर अनुमति के लगाए गए ओवर हाइट झूले पर एक बच्ची 30 सेकंड तक लटकी रही, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Dec 05, 2024 12:17

Short Highlights
  • बच्ची झूले से लटकती हुई चिल्ला रही थी, लेकिन झूला बंद नहीं हुआ।
  • पास खड़े लोग उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन झूला चलता रहा।
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हरकत में आया प्रशासन।
Lakhimpur Kheri News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निघासन कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, जिसमें एक बच्ची करीब 30 सेकंड तक बिना किसी सुरक्षा के खतरनाक ओवरलाइट झूले पर लटकती रही। यह घटना रकेहटी देहात गांव में आयोजित मेले के दौरान घटी। इस मेले में प्रशासन से अनुमति लिए बिना खतरनाक झूला लगाया गया था, जिससे यह घटना हुई।  

झूले से लटकती हुई बच्ची चिल्लाती रही
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची झूले से लटकती हुई चिल्ला रही थी, लेकिन झूला बंद नहीं हुआ। पास खड़े लोग उसे बचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन झूला चलता रहा और बच्ची के साथ खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन हरकत में आ गए हैं।  
  झूले के संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
निघासन कोतवाली के प्रभारी महेश चंद्र ने बताया कि अभी तक बच्ची की पहचान नहीं हो पाई है। झूले के संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, निघासन एसडीएम राजीव निगम ने कहा कि बच्ची सुरक्षित है और उसकी पहचान जल्द ही की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने दो दिन पहले ही इस मेले में जाकर झूला बंद कराया था, फिर भी यह झूला फिर से चलाया गया, जो प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। 

Also Read

पूर्व पीएम को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने जताया दुख, कहा-राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति

27 Dec 2024 12:46 AM

लखनऊ Former PM Manmohan Singh Passed Away : पूर्व पीएम को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, दोनों उप मुख्यमंत्रियों ने जताया दुख, कहा-राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात करीब 10 बजे दिल्ली एम्स में निधन हो गया। उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के राजनीतिक नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया। और पढ़ें