गश्त के दौरान पुलिस ने की कार्रवाई : बाइक सवार संदिग्धों को दबोचा, तमंचा और कारतूस बरामद

बाइक सवार संदिग्धों को दबोचा, तमंचा और कारतूस बरामद
UPT | यूपी पुलिस

Oct 04, 2024 20:02

युवकों की गिरफ्तारी के दौरान, पुलिस ने उनके पास से एक अवैध असलहा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए। पूछताछ के बाद, पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत उन पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया...

Oct 04, 2024 20:02

Short Highlights
  • सम्पूर्णानगर पुलिस ने गश्त के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा
  • युवकों के पास से बरामद हुआ तमंचा और कारतूस
  • पुलिस ने दोनों आरोपियों को भेजा जेल
Lakhimpur Kheri news : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के पलियाकलां सम्पूर्णानगर पुलिस ने बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों की गिरफ्तारी के दौरान, पुलिस ने उनके पास से एक अवैध असलहा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए। पूछताछ के बाद, पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत उन पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।

युवकों के पास से बरामद हुआ तमंचा और कारतूस
इस मामले में थाना इंचार्ज निराला तिवारी ने बताया कि एसआई शुभम कुमार अपनी टीम के साथ सिंगाही खुर्द में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान, उन्होंने बाइक सवार दो युवकों को शक के आधार पर रोका। जब संदिग्ध युवकों की तलाशी ली गई, तो उनके पास से एक बारह बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले।



आरोपियों को जेल भेजा गया
वहीं पुलिस की पूछताछ में युवकों ने अपनी पहचान बताई। जिसमें से एक युवक का नाम दीपक रस्तोगी और दूसरे का नाम, आशीष सोनी उर्फ प्रिंस था। दीपक लालपुर भंसरिया का निवासी है, जबकि आशीष बसई गांव से है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- हाथरस जिला अस्पताल में कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही : शौचालय में गए मरीज को किया बंद, मचा हंगामा

Also Read

सीएम योगी बोले-कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इस माह करें जारी

4 Oct 2024 11:19 PM

लखनऊ यूपी के पुलिस कर्मियों को मिलेगा ई-पेंशन का लाभ : सीएम योगी बोले-कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इस माह करें जारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पुलिस विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) स्तर के सभी अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन में सुधार और आधुनिकीकरण के लिए कई अहम निर्देश दिए। और पढ़ें