Lakhimpur Kheri News : सिंगाही पुलिस को चेकिंग के दौरान भाजपा नेता की गाड़ी रोकना पड़ा भारी, जानें पूरा मामला

सिंगाही पुलिस को चेकिंग के दौरान भाजपा नेता की गाड़ी रोकना पड़ा भारी, जानें पूरा मामला
UPT | चौराहे पर धरना देने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता

Sep 10, 2024 10:09

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चेकिंग के दौरान खीरी पुलिस को एक भाजपा नेता की गाड़ी को रोकना भारी पड़ गया। पुलिस चेकिंग के दौरान...

Sep 10, 2024 10:09

Lakhimpur Kheri News : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चेकिंग के दौरान खीरी पुलिस को एक भाजपा नेता की गाड़ी को रोकना भारी पड़ गया। पुलिस चेकिंग के दौरान गाड़ी रोक लिए जाने से भाजपा नेता नाराज हो गए और कई समर्थक भाजपा नेता जी के साथ में ही धरना देना चौराहे पर शुरू कर दिया। चेकिंग करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की की जाए, वही पुलिस का कहना है कि रूटीन चेकिंग के दौरान केवल गाड़ी रोकी गई थी परिचय जानने के बाद गाड़ी को जाने के लिए कहा गया।



समर्थकों को बुलाकर चौराहे पर धरना देने लगे नेताजी
आपको बताते चलें कि यह मामला लखीमपुर खीरी जिले के थाना सिंगाही इलाके के कस्बे का है जहां पर आईजी रेंज लखनऊ के आदेशों पर लखीमपुर खीरी पुलिस शाम के लगभग 5:00 से 7:00 तक चेकिंग अभियान चल रही थी। भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में स्थित सिंगाही थाने की पुलिस भी आईजी के निर्देश में सिंगाही कस्बे में चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी और आने जाने वाले लोगों को रोक कर उनसे पूछताछ करती थी। इसी दौरान एक कार निकाली जिसमें भाजपा का झंडा लगा हुआ था और कार के अंदर भाजपा नेता श्याम पांडे सवार थे, जिनको पुलिस ने रोक लिया और परिचय जानने के बाद उनसे जान के लिए कहा। पुलिस द्वारा वाहन रोके जाने से कार में सवार नेताजी का ईगो हर्ट हो गया और नेताजी ने अपने कई समर्थकों को बुलाकर चौराहे पर इकट्ठा हो गए।

पुलिस अधिकारियों पर संबंधित चेंकिग टीम पर कार्यवाही की मांग करने लगे, हालांकि भाजपा नेता के समर्थकों ने चौराहे पर हंगामा करना शुरू कर दिया और पूरे मामले की पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने की भी बात कही। यह पूरा मामला लखीमपुर जिले के थाना सिंगाही कस्बे का बताया जा रहा है

Also Read

इन शहरों के क्षेत्रों में विभिन्न रूटों पर चलेंगी, जानें पूरी डिटेल

19 Sep 2024 12:48 AM

लखनऊ 120 इलेक्ट्रिक बसें खरीदेगी योगी सरकार :  इन शहरों के क्षेत्रों में विभिन्न रूटों पर चलेंगी, जानें पूरी डिटेल

 योगी सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में 120 इलेक्ट्रिक बसों (100 के अतिरिक्त) के शामिल करने की प्रक्रिया तेजी.... और पढ़ें