लखीमपुर खीरी जनपद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्थानीय रोडवेज बस अड्डे से लखनऊ जाने वाली एक बस को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया...
लखीमपुर में गजब मामला : बस अड्डे से चोरी हुई लखनऊ जाने वाली रोडवेज बस, इस हालत में मिली गाड़ी
Jun 15, 2024 17:18
Jun 15, 2024 17:18
चोरी हुई रोडवेज बस
दरअसल, रोडवेज बस शुक्रवार की रात मोहम्मदी बस अड्डे पर खड़ी थी। इंचार्ज ने बताया कि रोज बस पसगवां और जंगबहादुरगंज होते हुए लखनऊ के लिए रवाना होती है। शुक्रवार की रात जब बस संख्या यूपी 30 टी 9989 बस अड्डे पर खड़ी थी, तभी किसी अनजान व्यक्ति ने इसे चुरा लिया। बस बाद में शाहजहांपुर रोडवेज के वर्कशॉप के पास मिली। जब यह घटना हुई, तब गार्ड रामासरे ड्यूटी पर मौजूद थे। बस के एक साइड के शीशे टूटे हुए और खरोंच के भी निशान मिले हैं। इस पूरी घटना ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है। अधिकारियों द्वारा इस मामले की गहन जांच की जा रही है।
सीसीटीवी में दिखी बस
अगले दिन जब चालक अमित सिंह और परिचालक आरिफ खान सेवा शुरू करने के लिए बस अड्डे पर पहुंचे, तो वहां बस नहीं मिली। उन्होंने इधर-उधर खोजबीन की, लेकिन बस का पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और रोडवेज के सामने स्थित मंदिर के सीसीटीवी फुटेज देखे। फुटेज में एक व्यक्ति बस को शाहजहांपुर की ओर ले जाता दिखा। हालांकि, आरोपी की पहचान नहीं हो पाई। घटना की समय-सीमा रात 1-2 बजे के बीच बताई गई।
पुलिस को दी शिकायत
रोडवेज बस अड्डे के इंचार्ज मुख्तार अहमद खान ने बताया कि उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत दे दी है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि शिकायत मिल गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस अनोखी घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। सुरक्षा व्यवस्था में चूक और लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। भविष्य में इस तरह की लापरवाही और चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें