उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में वन्यजीवों के हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जिले में रविवार सुबह, 65 वर्षीय एक बुजुर्ग पर गन्ने के खेत में छिपे बाघ ने हमला कर दिया...
लखीमपुर खीरी में बाघ का हमला : गन्ने के खेत में छिपा था टाइगर, 65 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल
Aug 11, 2024 18:33
Aug 11, 2024 18:33
वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी
लखीमपुर के हैदराबाद थाना क्षेत्र के भदैया गांव के निवासी 65 वर्षीय राजाराम रविवार सुबह गन्ने के खेत में घास काटने गए थे। इसी दौरान खेत में छिपे बाघ ने उन पर हमला कर दिया, जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं, वन विभाग ने गांव के आसपास निगरानी बढ़ा दी है।
ग्रामीणों में भय का माहौल
वहीं मझगई थाना क्षेत्र के गुलरा वन चौकी के आसपास, खासकर गुलरा टांडा और भगवतनगर गांवों में इन दिनों तेंदुए के आतंक से लोग दहशत में हैं। तेंदुआ अब तक दो कुत्तों और एक बकरे को अपना शिकार बना चुका है। गन्ने के खेतों से लेकर गांव की आबादी तक पहुंचने के कारण ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है।
खेत के पास एक पेड़ पर दिखा तेंदुआ
गुलरा टांडा और भगवतनगर के ग्रामीणों ने रविवार को बाबूराम के खेत में तेंदुए की उपस्थिति देखी। जंगल के किनारे खेत के पास एक पेड़ पर तेंदुआ चहलकदमी करता हुआ पाया गया, जिसे ग्रामीणों ने कैमरे में कैद कर लिया। तेंदुए की इस आमद से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
Also Read
15 Jan 2025 06:53 PM
मिशन वात्सल्य के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 128 बच्चों को दत्तक ग्रहण के माध्यम से पुनर्वासित किया गया है। इन बच्चों को नए परिवार के साथ बेहतर जीवन का अवसर देकर समाज में दत्तक ग्रहण की संस्कृति को बढ़ावा दिया गया है। और पढ़ें