उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले स्थित मोहम्मदी थाना में शाहजहांपुर हाईवे पर सोमवार देर शाम बैगास से भरा एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर अचानक पलट गया। जिससे...
लखीमपुर खीरी में सड़क हादसा : ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत
Dec 23, 2024 23:41
Dec 23, 2024 23:41
शाहजहांपुर हाईवे पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम आरपी इंटर कॉलेज के पास मोहम्मदी से शाहजहांपुर की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में शाहजहांपुर से वापस लौट रहे बाइक सवार पकरिया गांव निवासी 40 वर्षीय नंदलाल और 45 वर्षीय रामू की बाइक ट्रक के नीचे दब गई। मौके पर एकत्र लोगों ने बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही निरीक्षक इंद्रजीत सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
शाहजहांपुर से लौट रहे थे बाइक सवार
पुलिस टीम ने क्रेन और तीन जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया। जिसके बाद पुलिस ने दोनो को किसी तरह निकालकर तत्काल सरकारी अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान के बाद उनके गांव पकरिया मैं खबर दी गई। खबर सुनने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद परिजनों ने नंदलाल और रामू की पुष्टि की। बताया गया कि दोनों अपने साधु के घर शाहजहांपुर से लौट रहे थे। वहीं हादसे के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रो का बुरा हाल है।
Also Read
24 Dec 2024 06:56 PM
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (DVVNL) और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PuVVNL) के निजीकरण के फैसले को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ऊर्जा संगठनों के निशाने पर है। और पढ़ें