लखीमपुर खीरी में बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों का आंदोलन 16वें दिन भी जारी है। विद्युत उपकेंद्रों पर कार्यरत संविदा लाइनमैन की बड़े पैमाने पर छंटनी के विरोध में कर्मचारी सड़कों पर उतर आए...
Lakhimpur Kheri News : बिजली विभाग के संविदाकर्मियों का आंदोलन 16वें दिन भी जारी...
Jan 16, 2025 15:42
Jan 16, 2025 15:42
ये है पूरा मामला
संगठन के अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिश्रा के अनुसार, नई वर्ल्ड क्लास कंपनी ने टेंडर एग्रीमेंट में केवल 18 कर्मचारियों की नियुक्ति का प्रावधान रखा है। जबकि वर्तमान में शहर के पावर हाउस पर 36 से 46 कर्मचारी कार्यरत हैं। कर्मचारियों का कहना है कि इतने कर्मियों के होते हुए भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाती, फिर मात्र 18 कर्मचारियों से कैसे काम चलेगा। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ ने आरपार की लड़ाई का ऐलान किया है। संघ के अनुसार, 17 जनवरी को मध्यांचल वितरण के लखनऊ कार्यालय पर प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन होगा। अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो 18 जनवरी से सभी जनपदों में पूर्ण कार्य बहिष्कार और सांकेतिक सत्याग्रह शुरू कर दिया जाएगा।
बड़े आंदोलन की चेतावनी
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। धरने में बड़ी संख्या में कर्मचारियों की उपस्थिति इस आंदोलन की गंभीरता को दर्शाती है।
Also Read
16 Jan 2025 11:03 PM
राजधानी लखनऊ सातवीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 की मेजबानी करेगा। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 17 से 20 जनवरी तक आयोजित इस चैंपियनशिप में देश भर से 24 टीमों के खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे। और पढ़ें