लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बाघ का जंगली सूअर का शिकार करते हुए वीडियो सामने आया है। यह वीडिओ उस समय का है, जब सैलानी जंगल में घूम रहे थे। इसी दौरान उनके वाहन के सामने बाघ जंगली सूअर को दौड़ाते...
Lakhimpur Kheri News : दुधवा में बाघ ने किया जंगली सूअर का शिकार, लाइव वीडियो आया सामने...
Jan 06, 2025 14:11
Jan 06, 2025 14:11
जंगली सूअर का लाइव शिकारलखीमपुर खीरी : एक टाइगर ने जंगली सूअर का पीछा करते हुए उसे दबोच लिया। बाघ और जंगली सूअर का ये लाइव शिकार किसी सैलानी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। किशनपुर वाइल्डलाइफ सेंचुरी की घटना।#LakhimpurKheri #ViralVideo #KishanpurWildlifeSanctuary pic.twitter.com/xbtVTM2oKy
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 6, 2025
दुधवा में घूमने आए सैलानियों को बाघ और अन्य वन्य जीवों के एक से एक रोमांचक वीडियो शूट करने को मिल जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो किशनपुर सेंचुरी से सामने आया है। जिसमें, एक टाइगर ने एक जंगली सूअर का पीछा करते हुए उसे दबोच लिया। बाघ और जंगली सूअर का ये लाइव शिकार सैलानी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
किशनपुर वाइल्ड लाइफ सेन्चुरी की घटना
वाइल्ड लाइफ के जानकार और फोटोग्राफर जसवंत कलेर ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कारवां के लोकेश ने ये वीडियो किशनपुर वाइल्ड लाइफ सेन्चुरी में अपने कैमरे में शूट किया था। जसवंत कलेर ने वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।
Also Read
8 Jan 2025 09:55 PM
भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में ग्राम भजाखेड़ा (नगराम), मोहनलालगंज में सात दिवसीय पुनर्वासन शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर प्राथमिक विद्यालय, भजाखेड़ा में आयोजित किया गया है। और पढ़ें