Ghaziabad News : पासपोर्ट सत्यापन के मामले में टॉप पर गाजियाबाद पुलिस, मिले 1 करोड़, होगी हाईटैक

पासपोर्ट सत्यापन के मामले में टॉप पर गाजियाबाद पुलिस, मिले 1 करोड़, होगी हाईटैक
UPT | गाजियाबाद पुलिस

Dec 25, 2024 09:37

कमिश्नरेट पुलिस को पूर्व से ही निर्देश हैं कि वह किसी भी तरह के सत्यापन की प्रक्रिया को 15 दिनों के भीतर सत्यापित कर अपनी रिपोर्ट संबंधित को भेजे।

Dec 25, 2024 09:37

Short Highlights
  • 15 दिनों के भीतर पासपोर्ट वैरिफिकेशन करने पर कमिश्नरेट पुलिस को मिले एक करोड़
  • बीते तीन सालों में गाजियाबाद पुलिस ने किया 2,17,544 पासपोर्ट आवेदकों का सत्यापन
  • सरकार से मिली धनराशि का जिले की पुलिस को हाईटेक करने में उपयोग
Ghaziabad News : पासपोर्ट सत्यापन करने की एवज में विदेश मंत्रालय द्वारा यूपी सरकार को दी गई सवा छह करोड़ रुपए की धनराशि में से गाजियाबाद पुलिस को शासन ने 1 करोड़ रुपए की धनराशि दी है। बताया गया है कि पासपोर्ट सत्यापन के मामले में भी गाजियाबाद पुलिस प्रदेश में टॉप पर है। बीते तीन सालों में पुलिस ने 217544 पासपोर्ट आवेदकों का सत्यापन किया है। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि मिली एक करोड़ रुपए की राशि से गाजियाबाद पुलिस को और अधिक हाईटैक बनाया जाएगा।

पुलिस को प्रति सत्यापन पर एक उचित धनराशि प्रदान की जाती है
पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने बताया कि पासपोर्ट सत्यापन के लिए विदेश मंत्रालय द्वारा पुलिस को प्रति सत्यापन पर एक उचित धनराशि प्रदान की जाती है। 15 दिनों के भीतर आवेदक का सत्यापन करने पर 150 रुपए, 30 दिनों के भीतर सत्यापन पर 100 रुपए और 30 से अधिक दिनों में सत्यापन करने पर 50 रुपए दिए जाते हैं।

करीब सवा छह करोड़ रुपए की धनराशि यूपी सरकार को दी गई
हाल में विदेश मंत्रालय द्वारा करीब सवा छह करोड़ रुपए की धनराशि यूपी सरकार को दी गई। जिसका शासन द्वारा प्रदेश पुलिस में आवंटन किया गया है। इसी क्रम में गाजियाबाद पुलिस को एक करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की गई है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस द्वारा वर्ष 2022 में 60 हजार, वर्ष 2023 में 81957 और वर्ष 2024 में 75587 आवेदकों का सत्यापन किया गया।

15 दिनों के भीतर सत्यापित कर अपनी रिपोर्ट संबंधित को भेजे
कमिश्नरेट पुलिस को पूर्व से ही निर्देश हैं कि वह किसी भी तरह के सत्यापन की प्रक्रिया को 15 दिनों के भीतर सत्यापित कर अपनी रिपोर्ट संबंधित को भेजे। ऐसे में देखा गया कि आवेदक के पासपोर्ट  सत्यापन की प्रक्रिया को भी कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 15 दिनों के भीतर पूरा किया गया। जिसकी एवज में शासन द्वारा सर्वाधिक धनराशि गाजियाबाद पुलिस को प्रदान की गई है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मिली उक्त धनराशि पुलिसकर्मियों के लिए लैपटॉप और टैबलेट आदि खरीद पर खर्च की जाएगी। जिससे पुलिस को और अधिक हाईटैक बनाने में मदद मिलेगी।

Also Read

आबादी व्यवस्थापन नीति को मिली मंजूरी, जानिए किसको मिलेगा योजना का लाभ...

25 Dec 2024 05:07 PM

गौतमबुद्ध नगर नोएडा किसान आंदोलन : आबादी व्यवस्थापन नीति को मिली मंजूरी, जानिए किसको मिलेगा योजना का लाभ...

गौतमबुद्ध नगर में किसानों के आंदोलन के मद्देनजर प्रशासन ने उनकी समस्याओं के समाधान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सचिव... और पढ़ें